उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर का दौरा किया. जहाँ उन्होंने 5 बच्चों को टिका लगा कर इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.
- बता दें की यूपी के 38 जिलों में इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
- हर जिले के डीएम को इस टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
- साथ ही सीएम ने 4 माह तक डॉक्टरों को अवकाश लेने पर भी रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें :कुशीनगर: इंसेफेलाइटिस टीकाकरण की सीएम योगी ने की शुरुआत!
CM ने की इन्सेफेलाइटिस टोल फ्री नंबर की शुरुआत:
- सीएम योगी ने आज कुशीनगर में इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.
- इस दौरान कुशीनगर में मंत्री कलराज मिश्रा और स्वामी प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे.
- इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान के दौरान सीएम ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई.
- इस कार्यक्रम में इन्सेफेलाइटिस टोल फ्री नंबर की भी शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें :ये भी पढ़ें :सीएम योगी का कुशीनगर दौरा आज, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम!
- टोल फ्री नंबर के माध्यम से पीड़ित अपनी बातों और समस्याओं को सामने रख सकते हैं.
- इसके लिए पीड़ित को 18001805544 नंबर (टोल फ्री) पर कॉल करना होगा.
- इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल 2 बंद चीनी मीलों को चलाया जायेगा.
- साथ ही चालु चीनी मीलों की क्षमता को भी बढ़ाया जायेगा.
- उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का हर साल 70,000 नौकरियां देने का लक्ष्य है.
- साथ ही सरकार प्रदेश में 25 नए मेडिकल कॉलेज भी खोलेगी.
ये भी पढ़ें :सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम!