निकाय चुनाव में प्रचार अभियान के तहत सीएम योगी बलिया, मऊ के बाद जौनपुर पहुंचे थे. यहाँ उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर हमले किये. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने शाहगंज चीनी मिल को औने-पौने दाम बेच दिया. सीएम योगी ने कहा कि रेवड़ी-पटरी व्यापारियों को पुनर्वास देने के लिए काम कर रहे है. शहरी क्षेत्रों में सफाई कर्मियो को लगाया गया है. सीएम योगी ने कहा कि सड़के खुली और चौड़ी हो.आवागमन में बाधा ना हो और हर हाल में कानून का पालन करना होगा. विकास की अवसर लेकर BJP आयी है.
सपा सरकार में 3-4 जिलों में बिजली मिलती थी:
- सीएम योगी ने कहा कि सरकर हर गरीबों को आवास दे रही है.
- पहले वर्षो तक बिजली कनेक्शन नहीं मिलता था.
- 45000 हज़ार लोगों के घरों तक बिजली पहुँचाने का काम किया.
- बिना भेदभाव के हर गरीब को राशन कार्ड दिया है.
- जौनपुर की इमरती और इत्र को आगे ले जायेंगे.
- नगर के युवकों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
- पिछली सरकारों ने नगर क्षेत्रों को नारकीय बना दिया.
- बीजेपी सरकार ने प्रदेश को 11 लाख आवास दिए.
- 24 घंटे नगर को तहसील को 18 घंटे मिल रही है.
- पूरे नगरों के स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलेंगे.
- वाराणसी, इलाहाबाद में काम पूरा हो चुका है.
- गोरखपुर में स्ट्रीट लाइट का काम चल रहा है.
- सपा सरकार में 3-4 जिलों में बिजली मिलती थी.
- पहले 71 जिलों में नहीं मिलती थी बिजली.
- सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में एक सामान बिजली मिल रही है.
- बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम हर नगर में है.
- जन समस्यायों को खत्म करने के लिए आये है.
- ई टेंडरिंग का कार्य होना चाहिए.