प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैराना उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत शामली पहुंचे है. सीएम योगी कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए प्रचार कर रहे है. सीएम योगी के साथ गन्ना मत्री सुरेश राना भी जनसभा में मौजूद हैं.

28 मई को है कैराना चुनाव:

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैराना उपचुनाव प्रचार करने के लिए दौरे पर हैं. सीएम योगी इस समय शामली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी.

CM के संबोधन के कुछ अंश:

-आपकी बहुत समस्याए हैं, ये एक दिन की नही है,  15 वर्षो की हैं.

-यहां के सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न किया गया हैं.

-हमारी सरकार समस्या नहीं बल्कि समस्या के समाधान का नाम है, भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के लोगों के मुद्दे को आगे बढ़ाया जाता है.

-हम आंगनवाड़ियों व वकीलों की समस्याओं को लेकर कटिबद्ध है.

-नौजवान, किसान, बहू-बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है। पहले संगठित अपराधी कारोबारियों से वसूली करते थे, लेकिन एक साल के अंदर हमनें इन सबको उनकी सही जगह पहुंचा दिया है.

कैराना हिंसा का मुद्दा:

–पिछली सरकारो ने कुछ नही किया.

-आप याद करो 15 महीने पहले यहां दहशत थी, अराजकता थी, बड़े अपराधी व्यापरियों से गुंडे टैक्स वसूल करते थे.

-हमने अपराधी को जहां पहुचना चाहिए था, पहुँचाया.

-जो भी हमारी बहनों के लिये खतरा बनेगा, हमारी पुलिस उसके लिये खतरा बनेगी

-हमारी सरकार सबको सुरक्षा देगी, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करेगी.

-हम कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने देंगे जिससे दंगा विरोधी तत्व जागें और समाज को बांटने का काम करें.

-कैराना में स्पष्ट ध्रुविकरण हो चुका है.

-सचिन व गौरव की कवाल में हत्या में भाजपा के कार्यकर्ता बोले.

-जो लोग भारत की उन्नति नहीं चाहते, जो लोग विकास विरोधी हैं, वो सभी लोग मोदी जी को रोकने के लिए एक साथ आ गए हैं.

-मोदी जी ने देश के सवा करोड़ लोगों की सुरक्षा और विकास के लिए काम किया है, आज सभी का आशीर्वाद पीएम मोदी जी के साथ है.

गन्ना किसानों का मुद्दा:

-गन्ना हमारा मुदा है लेकिन जिन्ना की तस्वीर नही लगने देंगे.

-हमने रमाला शुगर मिल को 400 करोड़ दिए, यह हमने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को उनके जन्मदिन पर समर्पित किया.

-हमने उनके नाम पर ही पश्चिमी क्षेत्र को डार्क जोन से बाहर किया.

-हमने 984 करोड़ का गन्ना भुगतान कैराना लोकसभा क्षेत्र में कराया है

-एक एक गन्ना भुगतान की जिम्मेदारी मेरी है.

-हमारी सरकार किसी को यहां के किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें