कानपुर में 22 नवम्बर को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने मुख्यमंत्री योगी पहुंचे. चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बने हैलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी का हैलीकॉप्टर नियत समय से आधा घंटा देरी से उतरा. हैलीकॉप्टर से उतर कर मुख्यमंत्री ने दाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से हॉल में शिष्ट मुलाक़ात कर भेंटवार्ता की और फिर ब्रजेन्द्र स्वरुप पार्क जनसभा स्थल की ओर रवाना हो गए .
विकास ही बीजेपी का नारा: सीएम योगी
- बीजेपी का नारा विकास, भाजपा और उनके प्रत्याशी आपके बीच आये हैं और समर्थन की अपील कर रहे हैं.
- सपा और बसपा की ग़लत नीतियों के कारण सूबा पिछड़ता गया, कानपुर में कारखाने बंद हो गए रोजगार ख़त्म हो गए.
- सभी नगर निकाय इकाईयों में LED लाइट लगेगी और इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना है और बिजली की बचत होगी
- लोगों को अयोध्या जाने में डर लगता था लेकिन अब अयोध्या में नगर निकाय का चुनाव हो है.
- उन्होंने कहा कि हमसब के लिए चुनाव महवपूर्ण है केंद्र से मोदी और प्रदेश से मैं पैसा भेजूंगा.
- हमारी सरकार विकास के अजेंडे को लेकर आपके बीच आई है.
- हम सूबे को विकास के मार्ग पर ले जा रहे हैं.
- किसानों के हित के लिए कार्य किये जा रहे हैं.
- जनता के हितों का ध्यान रखते हुए हमारी सरकार नीतियों को लागू कर रही है.
-
- 13 नगर निगम स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने है.
-
- जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके अच्छी सड़क मिल सके, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम लागू करंगे.
-
- 8 शहरों में मेट्रो को चालू करेंगे, फेरी नीति लागू करेंगे।
-
- गांव की बड़ी आबादी शहरों में रहने आई है सिटी में सभी बस्ती में बिजली का कनेक्शन देंगे.
-
- 20 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन दिया है.
-
- महानगरों को पालतू पशुओं को शहर से बाहर करेंगे.
-
- हर जिले में गौशाला देंगे आवारा पशुओं को रखेंगे, जाम और यातायात सही करेंगे
-
- पिछली सरकार में अपराधियों का राजनीतिकरण होता था.
-
- हम प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें