सीएम योगी (cm yogi) गोरखपुर और आसपास के जिलों में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं. झूलेलाल मंदिर में पूजन कार्यक्रम के बाद सीएम महराजगंज पहुंचे थे. जहाँ खड़खड़िया घाट पर बाढ़ पीड़ितों को सीएम ने राहत सामग्री बांटी. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सीएम नाव से दौरा कर रहे हैं.
महाराजगंज में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. वहीँ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी कई जिलों के दौरे पर हैं. बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए सरकार ने बाढ़ चौकियों के जरिये स्वास्थ्य सम्बन्धी जरुरी चीजों को उपलब्ध कराना प्रारम्भ किया है.
कल सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर फ़ैजाबाद और बस्ती में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरित की थी.
15 सालों से नहीं हुआ मरम्मत का कार्य:
- इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ राहत में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
- उन्होंने कहा कि 15 सालों से तटबंधों की मरम्मत का काम नहीं हुआ है.
- उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्य को लेकर गंभीर है.
- अगर कोई इसमें लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- उन्होंने कहा कि महराजगंज में हजारों बाढ़ प्रभावित लोग हैं.
- सरकार को इनकी चिंता है और सरकार हर कदम पर इनके साथ है.
- जिनके मकान बाढ़ में गिरे हैं उनको मकान सरकार देगी.
- उन्होंने कहा कि बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए सरकार सदैव तैयार है.