उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) का वृन्दावन दौरा आज है. अब से कुछ ही देर में मुख्यमंत्री वृन्दावन पहुंचेंगे जहाँ धार्मिक कार्यक्रमों में सीएम शामिल होंगे.
सीएम का वृन्दावन में कार्यक्रम:
- 9:45 बजे सुबह वृन्दावन हेलीपैड पर सीएम योगी पहुंचेंगे.
- 9:50 पर ज्ञानानंद के कृष्ण कृपा धाम आश्रम के लिए रवाना होंगे.
- 9:55 से 11 बजे तक कृष्ण कृपा धाम में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव में शिरकत करेंगे.
- 11:05 से 12:05 तक विजय कौशल जी महाराज के निकुंज वन आश्रम में मानशी ध्यान केंद्र के उद्धघाटन समारोह में शामिल होंगे.
12: 20 वृन्दावन से आगरा के लिए रवाना
इस दौरान आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत और योग गुरु बाबा राम देव और भाजपा के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे
वृन्दावन में सीएम योगी का कार्यक्रम
- इस दौरान योगी दो आश्रमों में जाएंगे इनमे से एक आश्रमविवादित आश्रम बताया जा रहा है.
- इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बाबा रामदेव भी भाग लेने शुक्रवार को वृन्दावन आ रहे है.
- संत विजय कौशल महाराज के आश्रम में आयोजित मानसी ध्यान केंद्र उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है.
- इलाहबाद हाई कोर्ट के आदेश पर यमुना की खादर में बने मकानों और आश्रमों को तोड़ा जा रहा है. इस लिस्ट में विजय कौशल महाराज के आश्रम का भी नाम है.
- यह वही आश्रम है जहां मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में शामिल होना है.