उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में भाजपा पूरी तरीके से अपने प्रत्याशियों को जिताने में जुट गई है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली स्थल का जायज़ा लिया हमारे संवाददाता ने और मंच से लेकर सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली. आपको बता दें कि योगी मुज़फ़्फ़र नगर, गाजियाबाद में भी लोगों को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी को जीत का मंत्र देंगे. बात करें अगर मेरठ की तो मेरठ में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है.

Image Title

                 

                 

                 

मेरठ में जनसभा को करेंगे संबोधित:

  • मेरठ के रामलीला मैदान में योगी आदित्यनाथ की एक विशाल जनसभा को आयोजित किया गया है.
  • जहां दोपहर करीब 1:40 पर योगी हेलीकॉप्टर से मेरठ की क्रांतिकारी धरा पर कदम रखेंगे.
  • मुख्यमंत्री की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिए हैं.
  • मुख्यमंत्री की सभा को कराने के लिए 6 एडिशनल SP, 14 सीओ और ढाई सौ से ज्यादा दरोगा सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं.
  • इसके अलावा बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड साथ एटीएस ने मुख्यमंत्री के मंच को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है.
  • यानी प्रशासन कोई भी चूक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर करना नहीं चाहता .

Image Title











  • इसके अलावा बात करें अगर पार्किंग व्यवस्था की तो मेरठ की जनसभा में आने वाले लोगों के लिए तीन जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  • मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रूट डायवर्जन भी कर दिया जाएगा.
  • यानी सारे के सारे वाहन बाईपास से होकर गुजरेंगे.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं.
  • यह मेरठ की रैली में पहुंचकर प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे और उनके रैली करने से मेरठ के चुनाव को नई गति मिलेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें