उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 9 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। क्रय केन्द्र के बाद मुख्यमंत्री योगी मलिन बस्ती के निरीक्षण के लिए गए, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और रैलीस्थल पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने रैली को संबोधित किया।
मेरठ रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
सबको देश के लिए सोचना होगा:
- किसी से भी जाति और मजहब के नाम पर भेद-भाव नहीं होगा,
- सबको देश के लिए सोचना होगा,
- एक महीने में 62 सौ करोड़ के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया,
- हमने किसानों से सभी तरह के आलू खरीदने का निर्देश दिये हैं,
- अब आप अच्छे दामों पर बाज़ार में गेहूं बेच सकते हैं,
- यूपी सरकार किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करेगी,
जाति-मजहब से ऊपर उठना होगा:
- विकास के लिए सभी को जाति और मजहब से ऊपर उठाना होगा,
- सरकार कार्य कर रही है, जिम्मेदारी आपकी भी है,
- अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करे तो उसकी शिकायत प्रशासन से करें,
- पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की,
- आप लोग प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दें,
- जिनके पेट निकले हैं अगर वो अभी से प्रैक्टिस शुरू कर दें तो 21 जून तक उनके पेट अन्दर हो जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath addressed meerut rally today
#CM yogi adityanath meerut rally
#CM yogi adityanath meerut rally today over his district visit
#CM योगी आदित्यनाथ
#over his district visit
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath addressed meerut rally today
#उत्तर प्रदेश
#पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार