उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. विधानसभा का ये ग्रीष्मकालीन सत्र 15 मई से 22 मई तक चलेगा. इस विधानसभा सत्र के दौरान योगी सरकार राज्य में GST लागू करने का प्रस्ताव ला सकती है. इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में GST बिल को लेकर विधायकों की पहली वर्कशॉप का शुभारम्भ किया. शुभारम्भ के दौरान सीएम योगी ने GST को आज़ादी के बाद सबसे बड़ा सुधार बताया.
GST आर्थिक सुधार के क्षेत्र में बड़ा कदम-
- यूपी में विधानसभा के ग्रीष्मकालीन सत्र की आज शुरुआत हुई.
- ये सत्र 15 मई से 22 मई तक चलेगा.
- इस सत्र में योगी सरकार GST लागू करने का प्रस्ताव लेन की तैयारी में है.
- इसी के तहत आज लोकभवन में विधायकों के लिए GST की पहली वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
- इस वर्कशॉप का शुभारम्भ करते हुए सीएम योगी ने कहा की GST आने के बाद कई सारी वस्तुएं सस्ती होंगी.
- उन्होंने बताया की आज़ादी के बाद GST सबसे बड़ा सुधार है.
- वर्कशॉप में सीएम ने बताया की GST न सिर्फ व्यापारियों बल्कि हर क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी है.
- उन्होंने कहा की 1 जुलाई के बाद यूपी GST लागू करने वाला 9वां राज्य बन जायेगा.
- गौरतलब हो की इस वर्कशॉप में बीजेपी के साथ कांग्रेस और सपा विधायक भी शामिल हुए.
- जिसपर सीएम ने कहा की सरकार के विधायकों के साथ कांग्रेस और सपा के विधायक भी आये देखकर ख़ुशी हुई.
- सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा की सपा के साथी आये लेकिन लाल टोपी नही दिखाई दे रही.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें