उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नॉएडा के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी यहाँ पीएम मोदी के 9 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेंगे. इस कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे. जहाँ दोनों देशों के प्रमुख सैमसंग के नये उत्पाद का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी करेंगे सैमसंग के उत्पाद का उद्घाटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जुलाई को नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह सैमसंग कंपनी के नये प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई भी खास मेहमान बन कर आ रहे हैं. पीएम मोदी सड़क के रास्ते ही दिल्ली से नोएडा आयेंगे. पीएम मोदी शाम 5 बजे से लेकर 5.30 बजे तक नोएडा में रहेंगे. उनके इसी कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण और तैयारियों का जायजा लेने पहुँच रहे हैं.

सीएम का आज का कार्यक्रम:

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 3:30 बजे डीएनडी बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम स्थल नोएडा के सेक्टर 81 स्थित सैमसंग इंडिया पहुंचेंगे.
-इस दौरान सीएम योगी 4:30 बजे पीएम मोदी के नोएडा दौरे से पहले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे.
-शाम 7:30 बजे मुरादाबाद में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की समीक्षा बैठक करने के बाद सर्किट हाउस हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
-वहीं सोमवार को 3 बजे सीएम योगी सर्किट हाउस में बने हेलीपैड से नोएडा के लिए रवाना होंगे.

-जहां वह पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मिशन 2019: जुलाई में लगातार 4 बार यूपी दौरे पर होंगे PM मोदी

बता दें कि नौ जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आएंगे. इस मौके पर उनकी मुलाक़ात दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन से होगी. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति नॉएडा के सेक्टर-81 में बने सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. 9 जुलाई को शाम पांच बजे पीएम मोदी, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और साढ़े पांच बजे रवाना हो जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें