उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना कार्यभार संभालते ही पूर्व समाजवादी सरकार द्वारा वितरित राशन कार्डों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि, समाजवादी सरकार ने जो राशन कार्ड बांटे थे, उन पर अखिलेश यादव की तस्वीर थी। वहीँ गुरुवार 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी द्वारा वितरित राशन कार्ड पर एक बार फिर से अपना डंडा चला दिया है।
समाजवादी राशन कार्ड पर जांच के आदेश:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही समाजवादी राशन कार्ड को बंद करने के आदेश जारी किये थे।
- साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नए राशन कार्ड वितरित करने के आदेस भी दिए थे।
- वहीँ गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी राशन कार्ड की जांच के आदेश दे दिए हैं।
- मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व सरकार द्वारा वितरित राशन कार्डों पर जांच बैठा दी है।
नए सिरे से होगा सर्वे:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पूर्व सरकार द्वारा वितरित राशन कार्डों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
- ज्ञात हो कि, सरकार ने पूर्व सरकार के राशन कार्डों को बंदकर नए राशन कार्ड वितरण के आदेश दिए थे।
- साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए सिरे से सर्वे के भी आदेश दिए हैं।
- आदेश के मुताबिक, नए सिरे से सर्वे कर गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की लिस्ट बनाई जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'समाजवादी राशन कार्ड'
#CM yogi adityanath orders inquiry into Ration Card distribution
#CM योगी की वक्र दृष्टि
#new list to be prepared
#Orders fresh survey of families
#Orders fresh survey of families below poverty line
#Ration Card distribution
#उत्तर प्रदेश के
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#रिवरफ्रंट
#रिवरफ्रंट के बाद समाजवादी राशन कार्ड
#वितरित राशन कार्डों को तत्काल बंद करने के आदेश
#समाजवादी सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार