योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का कार्यभार सँभालने के बाद से लगातार विभागों के मुख्य सचिव, सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सभी विभागों का एक-एक कर प्रेजेंटेशन लिया जा रहा है. इसी क्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ 8 विभागों का प्रेजेंटेशन लेंगे.
आज सीएम 8 विभागों का प्रेजेंटेशन लेंगे जिनमें नागरिक उड्डयन विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग , लोक सेवा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग , धर्मार्थ कार्यविभाग का प्रेजेंटेशन होगा.
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का प्रेजेंटेशन भी लेंगे. प्रेजेंटेशन आज शाम 6 बजे से शास्त्री भवन में शुरू होगा.
सीएम ने झाँसी जिला अस्पताल का भी किया निरीक्षण:
- इसके पहले सीएम ने आज झाँसी का दौरा किया.
- वहां विभिन्न विभागों का सीएम ने निरीक्षण किया.
- अपने औचक निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंचे थे.
- इस दौरान उन्होंने वहां के मरीजों से उनका हालचाल और अस्पताल की सुविधाओं पर बात की.
- साथ ही उन्होंने एक्स-रे रूम और ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल के अभिलेखों को भी चेक किया.
- सर्किट हाउस जाने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने औचक निरीक्षण किया.
- इसके साथ ही उन्होंने क्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण किया.
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रय केन्द्रों पर मौजूद किसानों से भी बात की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें