सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस (adityanath press conference) बुलाई। वहां उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने पर उन्हें धन्यवाद देता हूँ.

रामनाथ कोविंद होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार:

  • सीएम ने कहा कि हम सब के लिए प्रसन्नता का विषय है कि पीएम और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये फैसला लिया है.
  • NDA ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • कोविंद को प्रत्याशी बना एक दलित ग़रीब परिवार के व्यक्ति को सर्वोच्च स्थान पर बैठाने का काम किया है.
  • उन्होंने कहा कि यूपी की जनता की तरफ़ से प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद देता हूँ.
  • सीएम ने कहा कि रामनाथ कोविंद को इस पद के लायक समझा ये यूपी के लोगों के सम्मान की बात है.
  • सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी दलों से अपील करूँगा।
  • आप सभी सभी लोग दलगत भावना से उठकर राष्ट्रपति चुनने में योगदान दें.
  • 22 करोड़ की जनता और दलित समुदाय को इससे बढ़कर सम्मान नहीं मिल सकता है.
  • बता दें कि अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रपति के उम्मीदवार की घोषणा की.

लखनऊ :आधार कार्ड बनवाने के लिए लगे कैम्प में वसूले जा रहे 50-50 रूपए!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें