सीएम योगी आदित्यनाथ से आज केन्द्रीय शहरी और विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस को भी संयुक्त रूप से संबोधित किया. विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आये केन्द्रीय मंत्री ने पीसी को संबोधित किया और उसके बाद सीएम योगी ने पीसी को संबोधित किया.
स्वच्छ भारत अभियान में हमारे प्रदेश के 9 सबसे गंदे प्रदेश है: सीएम योगी
- सीएम योगी ने कहा कि मैं वेंकैया जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ.
- बहुत सी चीजों पर यूपी में काम करना ज़रूरी है.
- स्वच्छ भारत अभियान में हमारे प्रदेश के 9 सबसे गंदे प्रदेश है.
- ये सर्वे हमारी सरकार के आने से पहले के है.
- सर्वे की रिपोर्ट आने से पहले हमने योजना तैयार कर ली है.
- 2018 अक्टूबर तक यूपी को ODF घोषित करेंगे.
- प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से मदद लेगी.
- इस अभियान का मैं अगरा में परसों शुभारम्भ करूँगा.
- यूपी में कूडा प्रबंधन के लिए हमने योजना बना ली है जल्द ही इसपर काम होगा.
- अमृत योजना के अंतर्गत 61 नगरों का चयन हुआ है जिनपर काम शुरू हो चुका है.
वाराणसी और कानपुर और गोरखपुर में भी मेट्रो:
- तीन चरणों में यूपी में स्मार्ट सिटी योजना पर काम होगा.
- यूपी के शहरों का चयन हो चूका है.
- लखनऊ मेट्रो के कार्य में प्रगति है.
- आवास के लिए हमें 29 लाख से अधिक आवेदन मिल चुके हैं.
- यूपी में 6 लाख आवास बनाने का प्रस्ताव है.
- पिछली सरकार ने आधी अधूरी योजनाओ का लोकार्पण किया था.
- कानपुर और वाराणसी में भी मेट्रो सेवा पर काम किया जायेगा.
- मध्य जून के बाद ही हम मेट्रो को सुचारू रूप से चला सकेंगे.
- मैने 13 पत्र पिछली सरकार को लिखे थे लेकिन यहां से बहुत मिनिमम प्रपोज़ल आया.
- झांसी और गोरखपुर में भी मेट्रो लाने का काम करेंगे.