गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहीद साहब शुक्ला के गाँव पहुंचे हैं. शहीद सब-इंस्पेक्टर साहब शुक्ला (martyr sahab shukla) के गाँव मझगाँवां में सीएम योगी पहुंचे हैं. सीएम योगी यहाँ परिजनों से मुलाकात करेंगे. सीएम ने शहीद के परिजनों को 6 लाख का चेक दिया. उन्होंने कहा कि परिजनों को हर सम्भव दी जाएगी.
#गोरखपुर : CM @myogiadityanath पहुंचे शहीद साहब शुक्ला के गांव! pic.twitter.com/vr38PrvDPm
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 8, 2017
श्रीनगर में आतंकियों ने किया था हमला:
- भारतीय सेना द्वारा किये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से देश में आतंकी हमलों की संख्या बेहद तेज़ी से बढ़ी है.
- श्रीनगर के पंथ चौक में हुए आंतकी हमले का असर यूपी के गोरखपुर भी देखने को मिला था.
- दरअसल इस आतंकी हमले भारतीय सेना ‘CRPF’ के जवान साहब लाल शुक्ला भी शहीद हुए थे.
गोरखपुर: आतंकी हमले में शहीद हुआ यूपी का लाल!
श्रीनगर में शहीद हुए थे साहब शुक्ला:
- श्रीनगर के पंथ चौक में कल आतंकियों ने हमला बोल दिया था.
- इस आतंकी हमले में CRPF के जवान साहब लाल शुक्ला ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी.
- बता दें कि शहीद साहब लाल शुक्ला CRPF में SI के पद पर तैनात थे.
- शहीद साहब लाल शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बेलीपार के कनईल मझगवां के रहनें वाले थे.
- बता दें की शहीद साहब लाल शुक्ला 21 मई को अपने बेटे की शादी में घर आये थे.
- कनईल मझगवां में साहब लाल शुक्ला की शहादत की खबर के बाद जहाँ सरे गाँव में शोक की लहर छाई हुई थी.
- वहीँ इस खबर के बाद शहीद साहब लाल शुक्ला के घर मातम छाया हुआ था.
- बता दें कि श्रीनगर के पंथ चौक में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्करे-तैयबा (एलईटी) ने ली थी.