नीति आयोग का 25 सदस्यीय दल बुधवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर है, जिसके तहत राजधानी लखनऊ स्थित योजना भवन में एक बैठक का आयोजन किया था। योजना भवन में नीति आयोग की बैठक शुरू हो चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे योजना भवन, बैठक शुरू:
- बुधवार को राजधानी लखनऊ में नीति आयोग की बैठक होनी थी।
- जिसके तहत योजन भवन में बैठक शुरू हो चुकी है।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में शामिल होने के लिए योजना भवन पहुँच चुके हैं।
- गौरतलब है कि, नीति आयोग का 25 सदस्यीय दल यूपी के दौरे पर है।
- इसके साथ आयोग के वाईस प्रेसिडेंट भी दल के साथ बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
नीति आयोग की बैठक में मौजूद हैं ये भी:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजना भवन पहुँच चुके हैं, जहाँ नीति आयोग की बैठक शुरू हो चुकी है।
- इसके साथ ही बैठक में सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद हैं।
- कैबिनेट मंत्रियों में सूर्य प्रताप शाही, सतीश महाना, अनुपमा जायसवाल भी मौजूद हैं।
- इसके अलावा महेंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, धर्म सिंह सैनी, रणवेंद्र प्रताप सिंह भी बैठक में मौजूद हैं।
- साथ ही बैठक में केंद्र सरकार के करीब दो दर्जन अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।
7 बिन्दुओं पर चर्चा:
- यूपी में बदलाव लाना,
- कृषि और किसानों की आमदनी को दोगुना करना,
- बिज़नेस के लिए अच्छा माहौल बनाना,
- स्वास्थ्य सेवाओं,
- ग्रामीण विकास,
- पेयजल-टॉयलेट्स,
- एजुकेशन पर चर्चा होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें