सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) सोमवार 21 अगस्त को सहारनपुर का दौरा करेंगे. जहाँ वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे.
सहारनपुर में प्रमाण पत्र वितरित करेंगे सीएम:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी के सहारनपुर का दौरा करेंगे.
- सीएम सुबह 10:25 बजे सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पहुचेंगे.
- जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाईन पहुचेंगे.
- पुलिस लाईन में 10:50 बजे से 11:15 बजे तक सीएम पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे.
- विचार विमर्श के बाद सीएम सुबह 11:20 बजे जनमंच सभागार पहुचेंगे.
- जहाँ वो ग्रामीण आवास योजना एवं निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे.
- इसके बाद दोपहर 12:00 बजे सहारनपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे.
- सहारनपुर मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक करेंगे.
- इस बैठक में मण्डल के मंत्री, सांसद एवं विधायक भी शामिल होंगे.
- बैठके के बाद सीएम दोपहर 14:50 बजे सरसावा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दिल्ली में सीएम दिखायेंगे होम वर्क:
- बैठक में सीएम BRD डिकल कालेज में बच्चों की मौत के मामले पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दे सकते हैं.
- सीएम योगी सोमवार दोपहर बाद नई दिल्ली पहुंचेगे.
- जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार की शाम को ही नई दिल्ली रवाना हो गए थे.
- उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा सोमवार को आगरा से दिल्ली जाएंगे.
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक कल्याण संकल्प पत्र के तहत चुनाव में किए गए वादों को लेकर प्रदेश सरकार की प्रगति की समीक्षा करेंगे.