राजधानी में रैली फार रिवर्स (ईशा फाउंडेशन) द्वारा आयोजित प्रोग्राम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे हैं. डॉ0 अंबेडकर ऑडिटोरियम डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
आशियाना में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) रैली फॉर रिवर प्रोग्राम में पंहुचे थे. रन फ़ॉर रिवर में सतगुरु महाराज, क्रिकेटर सुरेश रैना (suresh raina) , डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे. राम मनोहर लोहिया विधि विश्व विद्यालय में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह रैली फॉर रिवर प्रोग्राम में पहुंचे हैं.
कानपुर मे गंगा को मैली किया गया है:
- कार्यक्रम में CM योगी ने कहा कि रैली फ़ॉर रिवर्स को यहां प्रदेश से सहयोग के लिए मैं आपको आश्वस्त करता हूँ.
- नदी बचाओ अभियान केवल नारा नही है बल्कि आज इसकी जरूरत है.
- कानपुर मे गंगा को मैला किया गया है
- ये प्रोग्राम एक नारा नही है , यह एक जीव सृष्टि को बचाने का प्रयास है.
- ये सिर्फ सरकार का नही अपितु सभी के साथ होने से ही कार्यक्रम हो पायेगा.
- 2020 में हम लोग प्रयागराज में कुंभ का आयोजन करेंगे.
- गंगा यमुना के साथ साथ वहां सरस्वती नदी का भी संगम होता है.
- लेकिन आज सरस्वती नदी का वो रूप नही बचा जो पहले था.
- लखनऊ में नदी के 36 नाले गोमती नदी में गिरते है जिन्होंने नदी को खराब कर डाला है.
- रैली फ़ॉर रिवर के प्रोग्राम को उत्तर प्रदेश सरकार पहले से ही कर रही है.
- इसके लिए एसटीपी प्लांट लगाए जा रहे है.
- गंगा जी के लिए भी कार्य योजना तैयार कर रहे है.
दिनेश शर्मा ने गिरते जलस्तर पर जताई चिंता
- डिप्टी सीएम ने कहा कि लखनऊ में जल स्तर गिर रहा है.
- इसके लिए हमे जल का संरक्षण करना होगा.
- जल स्तर डेंजर जोन में है.
- इसलिए जरूरी है कि वाटर हैवेस्टिंग की जाए.
- नदी को हम माँ बोलते है लिए अपनी माँ का संरक्षण करना व सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है.
- भारत देश प्रकृति से जुड़ा हुआ है इसके लिए जरूरी है कि हम नदियों की सुरक्षा करें.
- हम धरती को माँ बोलते है और नदी को माँ बोलते है इसलिए दोनों का सरक्षण होना चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें