NDA ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया है. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे लेकिन उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया है. रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. रामनाथ कोविंद आज लखनऊ में हैं. उन्होंने बीजेपी विधायकों से सीएम आवास पर बैठक की. बैठक के बाद सीएम योगी (cm yogi) ने सम्बोधन किया.
यूपी के लिए गर्व की बात होगी रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना:
- सीएम योगी ने रामनाथ कोविंद का स्वागत किया।
- उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने पर उन्हें बधाई दी.
- इसके अतिरिक्त उन्होंने पीएम मोदी को भी इनकी उम्मीदवारी के लिए धन्यवाद दिया।
- उन्होंने कहा कि यूपी के लिए ये गर्व की बात है.
- कोविंद के रूप में एक साधारण परिवार का व्यक्ति देश के उच्च पद पर आसीन होने जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है.
- सीएम योगी ने कहा कि रामनाथ कोविंद के रूप में देश को राष्ट्रपति मिलेगा ये सूबे के लिए बड़ी बात है.
- सीएम योगी ने कहा कि आप सभी अपने कार्यक्रम को रोक कर रामनाथ कोविंद के समर्थन में जुट जाएँ.
- उन्होंने कहा कि 16 तारीख को एक बैठक होगी.
- आप सभी इस बैठक में शामिल हों, अपने कार्यक्रम को रद्द कर इस बैठक का हिस्सा बनें.
- गरीब परिवार में जन्म लेने वाले रामनाथ कोविंद का पार्टी हर तरीके से समर्थन कर रही है.