CM योगी ने माधव सभागार में आयोजित महिला स्वच्छकार सम्मान समारोह में महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान सावित्री बाल्मीकि, दिया बाल्मीकि, मीना बाल्मीकि, अन्नू बाल्मीकि
रीना बाल्मीकि को सम्मानित किया गया.
महिलाओं को किया सम्मानित
- वहीँ इस अवसर पर सीएम योगी ने संबोधन किया.
- उन्होंने कहा कि ये समाज आज जो कुछ भी पाया है उसके लिए वाल्मीकि जी का दिया हुआ है.
- जो काम कभी श्राप माना जाता है वही काम अभी मौजूदा ज़रूरत बन गयी है.
- महापुरुषों को जातिवाद में ना बांटे.
- वाल्मीकि समाज को कंधे से कंधा मिला कर चलना होगा.
- उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे.
- वाल्मीकि समुदाय की महिलाएं जिस तरह से स्वछता बनाये हुए हैं वह स्मरणीय है.
- माधव सभागार में आयोजित महिला स्वच्छकार सम्मान समारोह में महिलाओं को सम्मानित किया.
- पिछली सरकार को छुट्टियों के नाम पर जम कर लताड़ा.
- उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कामकाज पर ध्यान नहीं दिया.