संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में है.ये फिल्म शूटिंग के वक्त से ही विवादों में रही और जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. करणी सेना के सदस्यों ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया था जिसको लेकर विवाद खुब बड़ा. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही ये विवाद और गहरा गया है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीँ फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भी कहा है कि फिल्म रिलीज़ होनी चाहिए. फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने जोरदार विरोध किया है और जमकर हंगामा हो रहा है. बता दें कि फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है. लेकिन फ़िलहाल सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कुछ सुधारों के लिए वापस भेज दिया है.
पद्मावती फिल्म को लेकर विवाद पर बोले सीएम योगी:
- पद्मावती विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है.
- कल उच्चतम न्यायालय ने भी इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर दी है.
- अब सेंसर बोर्ड को इस बारे में निर्णय लेना है हम लोगों को जो कुछ कहना था वह हमने सेंसर बोर्ड को पहले ही लिख कर भेज दिया है.
- हमारी जो भी आपत्तियां और सुझाव थे हमने सूचना प्रसारण मंत्रालय को सबसे पहले करा चुके हैं.
- हमारी भावनाओं को और प्रदेश की 22 करोड़ जनता की भावनाओं को सभी लोग जान गए हैं.
- किसी को भी जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें