विधानसभा और विधानपरिषद की कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने पहले दिन से हंगामा शुरू कर दिया. सपा सदस्यों ने कहा कि सीएम योगी समाजवाद को आतंकवाद से जोड़ने वाले बयान के लिए माफ़ी मांगे. सीएम योगी के बयान के बाद भड़के हुए सपा सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई जिसके दौरान विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तख्ती के साथ कागज के गोले भी राज्यपाल की तरफ उछाले थे. वहीँ आज पांचवे दिन सीएम योगी सदन में पहुंचे हैं और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी बात कह रहे हैं.
बिजली विभाग से जुड़े प्रस्ताव सदन में पेश
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का 8वां, 9वां और 10वां वार्षिक प्रतिवेदन विधान सभा में पेश किया. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का लेखा प्रतिवेदन रखा गया. यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड का 10वां वार्षिक प्रतिवेदन विधान सभा में रखा गया. वन निगम का साल 2008 से 2014 तक का वार्षिक लेखा विवरण विधान सभा में पेश किया गया.
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोल रहे सीएम योगी
सदन में सीएम योगी ने विपक्ष द्वारा एनकाउंटर को फर्जी कहने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 22 करोड़ जनता को सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है. 1200 एनकाउंटर हुए हैं और अपराधियों के खिलाफ ये अभियान रुकेगा नही. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपराधियों के लिए सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. ये लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नही है, इसलिए गैरजरुरी बातें विपक्ष के लोग कर रहे हैं.
विधानपरिषद के कार्यक्षेत्र पर उठाया सवाल:
सीबीआई जाँच की मांग को लेकर सरकार की तरफ से सिफारिश करने के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि ये विधानपरिषद के कार्यक्षेत्र के बाहर का मामला है. नोएडा एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने खुद उस घटना को एनकाउंटर नही माना है तो विपक्ष क्यों सवाल उठा रहा है. उन्होंने कहा कि पीठ से कोई ऐसा आदेश नही होना चाहिए कि किसी को सवाल उठाने का मौका मिले. एनकाउंटर के सीबीआई जांच पर विधान परिषद के फैसले पर भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने नोटिस दिया था. विधान परिषद के सभापति ने अपना फैसला सुरक्षित किया.
सीएम के बयान पर सपा विधायक नाराज, माफ़ी मांगने को लेकर किया हंगामा
सपा विधायक वेल में आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. वेल में धरने पर सपा सदस्य बैठ गए थे और हंगामे के कारण कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सीएम योगी के दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी ने रोजाना सदन में हंगामा किया है. भाजपा विधायक पलटू राम ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए पिछली सरकार के नेताओं को गुंडा कहा, इसपर सपा सदस्यों ने विरोध जताया और नेता विपक्ष ने गुंडा शब्द कार्यवाही से हटाने की मांग की. विधान परिषद में अपराधियों को सीएम ने ललकारते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा.
सीएम योगी ने समाजवाद को बताया था आतंकवाद के करीब
इसके पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया के बहाने समाजवादियों पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया जिस समाजवादी विचारधारा का नेतृत्व करते थे वह हमारे नजदीक थी, लेकिन आज के समाजवादी जातिवाद, वंशवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और अराजकता के करीब हैं. अपने अनुयायियों का आचरण देखकर डॉ. लोहिया की आत्मा दुखती होगी.