सीएम योगी आदित्यनाथ से आज National Voice के चीफ एडिटर ब्रजेश मिश्रा ने मुलाकात की, जिनके साथ बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बात की.
उत्तर प्रदेश की सत्ता सँभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरुआती तेजी दिखाई है. कानून व्यवस्था दुरुस्त करने से लेकर पार्टी के मेनिफेस्टो में किये गए वादों को लेकर योगी आदित्यनाथ गंभीर दिखाई दिए हैं. हालाँकि शुरुआती दौर में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इसे आदित्यनाथ के सकारात्मक रवैये के रूप में देखा जा रहा है. योगी आदित्यनाथ कल शाम अपने गृह जनपद गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे से लौटे और आज रिवर फ्रंट का निरीक्षण करने पहुंचे हैं.
इससे पहले, ब्रजेश मिश्रा से बातचीत के दौरान सीएम आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बात की और उसे अमली जामा पहनाने के लिए आने वाले दिनों में काम करने की बात भी कही .
सीएम योगी ने बताया अपना ‘प्लान यूपी’:
- सीएम ने कहा कि यूपी में प्राथमिक शिक्षा के स्तर बदलेंगे.
- सभी समस्याओं पर फोकस किया जा रहा है.
- सीएम ने कहा कि पूरे विश्वास के साथ यूपी को बदलने के लिए काम करेंगे .
- चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आयेगा.
- यूपी में 5 वर्षों में 25 मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे.
- इसके अलावा यूपी में 6 एम्स भी बनाए जाएंगे .
- ब्यूरोक्रेसी को लेकर भी स्पष्टता दिखाई दी.
- उन्होंने कहा कि अभी किसी अधिकारी का चयन नहीं किया गया है ,जल्दी ही वो अपनी टीम बनायेंगे .
- कुल मिलकर सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में यूपी को बेहतर बनाना है और ये सरकार की पहली प्राथमिकता होगी .