शारदीय नवरात्र का पवन पर्व गुरुवार सुबह से पूरे देश में शुरू हो चुका था और आज नवरात्र का आठवां दिन है और जगत जननी मां भगवती के गुणगान का पर्व सभी मंदिरों में बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है. वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी.
छोटी दिवाली में अयोध्या जायेंगे सीएम योगी:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली अयोध्या में मनाएंगे.
- उनके अलावा राज्यपाल राम नाईक सहित यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट भगवान राम की नगरी अयोध्या में उपस्थित रहेगी.
- अयोध्या में योगी सरकार ने 18 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम मनाने की योजना बनाई है.
- सरयू तट को हजारों दीपों से जगमग किया जाएगा.
- योगी आदित्यनाथ सरयू नदी की आरती करेंगे.
- इसके साथ-साथ रामलला के दर्शन भी करेंगे.
- कनक भवन और हनुमान गढ़ी सहित भगवान राम से जुड़े पौराणिक स्थल जगमग रौशनी में नहाये दिखाई देंगे.
- राम कथा से जुड़ी हुई नृत्य नाटिकाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
- इस दौरे पर अयोध्या को कई सौगात मिल सकती है.
- सीएम योगी सौंदर्यीकरण और पर्यटन के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर सकते हैं. इस दौरान पूरी कैबिनेट अयोध्या में मौजूद रहेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें