Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महाराजगंज: वनटांगिया गाँव को मिलेगी योजनाओं की सौगात 

योगी-आदित्यनाथ

यूपी के महाराजगंज के पनियरा ब्लाक क्षेत्र के चंदन चाफी बरहवा वनटांगिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे और कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है. डीएम, एसपी समेत जनपद स्तरीय सभी अधिकारी वनटांगिया गांव में डेरा डाले हुए और गांव को चमकाने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्था में कोई खामी न रहे, इसके लिए चार दिनों से तैयारी चल थी. जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियां की समीक्षा की. पेंशन, आवास, शौचालय, सहित 18 गांवों के वनटांगिया के अभिलेखों का गहन की समीक्षा की. गांव में बिजली आपूर्ति, शिक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा.उन्होंने कहा कि हर हाल में रात-दिन मेहनत कर गांवों को सरकार की लाभार्थीपरक व विकासपरख योजनाओं से आच्छादित किया जाए.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

वनटांगिया गाँव को मिलेगी योजनाओं की सौगात:

वनटांगिया गाँव के लोगों को पढ़ाई व दवा की व्यवस्था होगी. खेल मैदान व आंगनबाड़ी केंद्र तैयार होंगे. 5345 वनटांगियों को आवास मिलेगा. 5000 शौचालय बनवाए जाएंगे.  पेंशन व रोजगार का भी लाभ मिलेगा. 268 इंडिया मार्क हैंडपंप लगेंगे. 18 गांवों को होगा विद्युतीकरण और वनटांगियों को लाने के लिए 204 वाहन लगे. वनटांगिया गांव के ग्रामीणों को लाने के लिए एआरटीओ विभाग द्वारा 204 वाहन लगाए गए हैं.  सेफ हाउस कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ महाराजगंज पहुंचेंगे जहाँ इस गाँव के लोगों को लेकर कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. सीएम योगी गोरखपुर से महाराजगंज पहुंचेंगे.

Related posts

आदमखोर बाघ ने बनाया 19 वर्षीय किशोरी को निवाला, हमले में किशोरी की मौत, खेत में गन्ना काटने गई थी किशोरी, झाड़ियों से निकल बाघ ने किया हमला, किशोरी की मौके पर ही हुई मौत, कतर्निया वन क्षेत्र के थाना सुजौली इलाके की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

CM-HM की सैर की कमान ‘महिला ड्राइवरों’ के हाथ!

Divyang Dixit
7 years ago

जरीना बेगम का निधन: लंबी बीमारी के बाद ली आखिरी साँस

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version