धर्म की नगरी काशी में आज सन्त रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मन्दिर में मत्था टेका जिसके बाद मंदिर प्रांगण के गेस्ट रूम में बैठ मंदिर से जुड़े सन्त के साथ यहां के बारे में जाना. साथ ही क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकण्ठ तिवारी सहित जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इनके साथ बैठ कर बात कीजिये और क्षेत्र के कायाकल्प के लिए योजना बनाइये. सड़कों के साथ साथ आस-पास क्षेत्र सुंदर दिखे इसके लिए सरकार अलग से पैसा देगी, ताकि इस पावन जगह का अच्छे तरीके से विकास हो सके.
रविदास मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया मुख्यमंत्री ने
रविदर मन्दिर में दर्शन के दौरान सीएम योगी के साथ मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी,वाराणसी के विधायक और भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण आचार्य मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने मंदिर का प्रसाद भी ग्रहण किया और उपस्थित लोगों से हाल-चाल भी जाना. मंदिर जाने की सूचना को लेकर आसपास सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किये गए थे.
अपने सदगुरुओं का सम्मान करें: सीएम योगी
उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती के अवसर पर काशी की पावन धरती पर सभी का स्वागत है. मैं प्रार्थना करूँगा कि आप सभी स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें और एक-दूसरे की मदद करें. उन्होंने कहा कि एक बात आप सभी सोचते होंगे कि हर विद्यालय, महाविद्यालय में मैंने निर्देश दिया और कहा कि कहीं भी छुट्टी नहीं होगी बल्कि ये समझायेंगे और जयंती के जरिये संत रविदास जी के नाम पर उनके सन्देश को फैलायेंगे. आज कई जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. एक साथ लाखों स्थानों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. यही वास्तविक रूप से अपने सदगुरुओं के प्रति श्रद्धा का भाव प्रकट करता है. यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए क्या व्यवस्था होनी चाहिए, इसको लेकर अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए हैं. सभी को कहा गया है कि जो कोई यहाँ आये, उसको कोई तकलीफ न हो और इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी.