प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच(modi reaches varanasi) चुके हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचा.जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया गया. गौरतलब है कि, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर आने के बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) भी मौजूद थे.
केशव प्रसाद मौर्य और स्मृति ईरानी ने पीएम को सराहा:
- केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि वाराणसी का विकास हो रहा है.
- योजनाओं को तेजी से जनता के बीच उतारा जा रहा है.
- केशव मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है.
- देश ही नहीं विदेश में भी पीएम मोदी ने भारत की बात को मजबूती से रखा है.
पीएम का नव दुर्गा के पर्व के अवसर पर आना शुभ:
- इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्बोधन किया.
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रूप में भारत को सशक्त नेतृत्व मिला.
- उन्होंने कहा कि पीएम ने दीनदयाल हस्तकला संकुल का उद्घाटन किया.
- ये अपने आप में बड़ी बात है और काशी के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
- केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 300 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ हुआ है.
- काशी को बहुत बड़ी सौगात मिली है.
- नव दुर्गा के पर्व पर पीएम मोदी का आना शुभ है.
- उन्होंने केंद्र सरकार योजनाओं को गिनाया और कहा कि हमारी सरकार जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है.
- सरकार ने वाराणसी के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं.
काशी को पीएम मोदी का नेतृत्व मिला:
- इसके बाद सीएम योगी ने सम्बोधन शुरू किया.
- पीएम मोदी का वाराणसी दौरे पर सीएम योगी ने स्वागत किया.
- उन्होंने कहा कि काशी की कमान पीएम मोदी के हाथों में है.
- यूपी की जनता की तरफ से मैं स्वागत करता हूँ.
- प्रधानमंत्री के आगमन पर एक हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को समर्पित किया जा रहा है.
- किसानों के लिए, युवाओं के लिए योजनाओं की शुरुआत की जा रही है.
- सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया.
- ऐसी कई योजनायें जो लम्बे समय से अधूरी थी, वो सब समर्पित होने जा रही हैं.
- वाराणसी की उपेक्षा पिछली सरकारों ने की.
- इसी कारण काशी विकास के रास्ते से भटक गयी.
- अब पुन: पीएम मोदी के निर्देशानुसार, वाराणसी का विकास करने का संकल्प लिया है.