प्रदेश के एटा जिले में 19 जनवरी को प्रस्तावित महोत्सव में सीएम योगी आदित्यानाथ महोत्सव में शिरकत करने जा सकते हैं। प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्योता भेजकर एटा महोत्सव के लिए कार्यक्रम मांगा है। संभावना है कि मुख्यमंत्री जिले में सामूहिक विवाह और दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं। वहीं एटा महोत्सव में प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों को आमंत्रित करने की तैयारियां हैं। उधर, सैनिक पड़ाव में युद्ध स्तर पर महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं।एटा महोत्सव स्वच्छता मिशन को समर्पित, सुपरस्टार अक्षय कुमार एटा महोत्सव जाएंगे, स्वच्छता मिशन के यूपी ब्रांड एंबेसडर हैं अक्षय कुमार एंव केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री एटा महोत्सव में शिरकत करेंगे।

स्वच्छता मिशन के ब्राड एम्बेसडर भी करेंगे महोत्सव में शिरकत

19 जनवरी से होने वाले एटा महोत्सव को लेकर प्रशासन जोर-शोर से जुटा हैं।

सैनिक पड़ाव में आयोजन स्थल को नया रूप दिया जा रहा है।

नए मंच के साथ जर्मन हैंगर पांडाल बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : 17 साल बाद मोबाइल की दुनिया में लौटा नोकिया 3310 फीचर फ़ोन!

इसके अलावा महोत्सव में इंटरलॉकिंग के साथ तमाम नई-नई पहल की जा रही हैं।

कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्योता भेजा गया है।

महोत्सव में स्वच्छता मिशन को समर्पित, सुपरस्टार अक्षय कुमार शिरकत करेंगे

जो  स्वच्छता मिशन के यूपी ब्रांड एंबेसडर हैं इस दौरान केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।

इसके लिए डीएम अमित किशोर ने सीएम का कार्यक्रम मांगा है।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा महोत्सव में दिव्यांग उपकरण वितरण

और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं सूत्र बताते हैं कि

ये भी पढ़ें : पानी को तोड़ने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजा ये खास तरीका!

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जल्द कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों को भी महोत्सव के लिए न्योता भेजा गया है

संयोजकों की बड़ी चिंता

एटा महोत्सव में कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले संयोजकों की चिंता बढ़ गई है।

अब तक संयोजक प्रशासन के सहयोग को मनमाने तरीके से खर्च करते थे

लेकिन इस बार प्रभारी अधिकारियों की तैनाती होने से इस पर पाबंदी लगेगी।

एडीएम वित्त को बनाया प्रभारी अधिकारी

प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व महेश चंद्र शर्मा को

प्रभारी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी अनिल उपाध्यय और सहायक निर्वाचन अधिकारी

पंचायत सुधाकर मैथिल को सहायक प्रभारी प्रदर्शनी, नाजिर सदर प्रदीप सक्सेना को प्रदर्शनी

सहायक, राजेश शर्मा को वरिष्ठ सहायक और सुरेंद्र सिंह को भी सहयोगी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के मौजूदा स्थिति पर आखिर डिंपल यादव ने चुप्पी तोड़ी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें