Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी आज शाम पहुंचेंगे दिल्ली, करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

आज आइआइटी कानपुर में आइआइटी कानपुर एल्युमिनाई एसोसिएशन, इंटरप्रेन्योर सेल व सिडबी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी शिरकत करने पहुंचे।

इस दौरान वहां समारोह को संबोधित किया। वहीं सीएम आज शाम दिल्ली जाएंगे। इस दौरान वे वहां पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और सीएम योगी के मुलाकात के कई मायने निकाला जा रहा है। सीएम के इस मुलाकात से कयास लगाये जा रहे है कि यूपी के विकास को लेकर को लेकर चर्चा हो सकती है।

आगे पढ़ें सीएम योगी ने कानपुर के समारोह में क्या कहा

सीएम योगी कानपुर में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर विकास की बात करते है तो गंगा कानपुर में ही सबसे गंदी थी। बीते साल बरसात से नेपाल से लगे करीब 24 गांव बहुत प्रभावित हुए थे।

ये भी पढ़े : सीएम योगी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से किया स्वागत

इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि आजादी के 70 साल होने के बाद देश यह समझ पाया कि देश को स्टार्टअप इंडिया मेक इन इंडिया से चलाया जाए। कानपुर आईआईटी में सीएम योगी स्टार्टअप समारोह के दौरान कहा कि हम प्रयाग राज में चाहे जितने प्रयास करे लेकिन अगर कानपुर में गंगा साफ़ नही हो पाई तो प्रयाग में कैसे हो पायेगी। गांवो से पलायन रोकने के लिए हम सुविधाए बढ़ा रहे है।  यूपी के 60 हज़ार गांवो को हम जल्द ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम कर  रहे है।

ये भी पढ़ें : ‘राम मंदिर’ दोनों पक्षों की सहमति से बनेगा-मंहत सुरेश दास

सीएम ने कहा कि तकनीकी जितनी तेजी से बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ेगी वो उतनी ही आसान बनेगी। जननी और जन्मभूमि के लिए सभी को उत्तरदायी होना चाहिए।   सीएम योगी आदित्यनाथ रूरल इलेक्टिफिकेशन, स्वच्छता, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर आधारित स्टार्टअप के प्रेजेंटेशन किया।

कासगंज में फिर बिगड़े हालत, मथुरा-बरेली हाइवे पर आगजनी तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन अभिषेक पुत्र सुशील गुप्ता निवासी साहब वाला पेच की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी संवेदना परिवार के साथ है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

Related posts

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुचे मेरठ।

Desk
2 years ago

10 हजार के इनामी बदमाश पुराण उर्फ भूरा को किया गिरफ्तार, 2007 से मर्डर लूट हत्या के नामले में था वांछित, मुख़बिर की सूचना पर सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अंगूरी गाँव से की गिरफ्तारी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मैनपुरी Live: सपा ने मात्र 500 आवास दिए थे : सीएम योगी

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version