उत्तर प्रदेश के विधासनभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है, जिसके तहत सभी राजनैतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए एक के बाद एक चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 जिलों के दौरे पर थे, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 4 जिलों के दौरे पर थे, जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

मेयर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:

  • रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जिलों के दौरे पर थे।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अलीगढ़ पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने शहर के नुमाइश ग्राउंड के लालताल के करीब बने कोहिनूर मंच से चुनावी जनसभा का संबोधन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन:

  • जब हमारी सरकार आई तो हमने दो निर्णय लिए कि, अलीगढ़ के ताले कैसे आगे बढ़वाए जा सके
  • इसके लिए हमने बूचड़खानों पर ताले लगवा दिए
  • आगरा का पेठा और मथुरा के पेड़े को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं
  • हमने 24 घण्टे में बूचड़खानों पर ताले लटकाने का कार्य किया
  • अलीगढ़ भी स्मार्ट सिटी में शामिल है, पिछली बार मेयर हमारी पार्टी से थीं,
  • लेकिन कार्य नहीं कर पा रही थीं क्योंकि सरकार दूसरी थी
  • हमारी सरकार जब आयी थी तो प्रदेश में अराजकता थी,
  • व्यापारियों के साथ लूट की घटनाएं हो रही थी,
  • सभी को सुरक्षा मिलेगी, विश्वास मिलेगा और नौजवानों को कार्य मिलेगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें