उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जिसके तहत गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना मतदान किया, गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के लगातार एक के बाद के जनसभाएं कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बनारस और इलाहाबाद जिले के दौरे पर जायेंगे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के निकाय प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में हुआ बदलाव:
- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस और इलाहाबाद जिले के दौरे पर थे।
- जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद पहुंचना था।
- लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलाहाबाद के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
- पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में सिर्फ चुनावी जनसभा के तहत पहुँच रहे हैं।
- वहीँ बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा से पहले शहर के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे।
- साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ बद्री विशाल टंडन के आवास भी जायेंगे।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी दोपहर 1 बजे स्काउट एंड गाइड स्कूल में सभा में शामिल होंगे।
- सभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मम्फोर्डगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2.10 बजे वाराणसी के दौरे पर जायेंगे।
- सभा में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह,
- मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और मंत्री नन्द गोपाल नंदी भी मौजूद रहेंगे।