उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते कई दिनों से सूबे के अलग-अलग जिलों के दौरे पर जा रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 3 जून को सूबे के इलाहाबाद जिले के दौरे पर(yogi allahabad) जायेंगे। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी का इलाहाबाद दौरा दो दिवसीय होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 जून की शाम को लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलाहाबाद दौरे के कार्यक्रम(yogi allahabad):
3 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इलाहाबाद के दो दिवसीय दौरे पर(yogi allahabad) जायेंगे।
- जिसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ 3 जून की शाम को 4 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
- सर्किट हाउस में सीएम शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
- जिसके बाद शाम 5 बजे से लेकर 6.30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घाटों का निरीक्षण करेंगे।
- निरीक्षण के बाद सीएम योगी लेते हुए हनुमान जी के दर्शन करेंगे।
- शाम 6.30 से 7 बजे तक हरिहर गंगा आरती में मुख्यमंत्री योगी भाग लेंगे।
4 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम:
- अपने दौरे के अगले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक भ्रमण और निरीक्षण करेंगे।
- सुबह करीब 10.45 बजे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सभागार पहुंचेंगे।
- जहाँ सीएम योगी ऊर्जा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- 11.20 से 11.50 बजे तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक अर्धकुम्भ मेले की तैयारियों की समीक्षा सीएम करेंगे।
- सीएम योगी 2 बजे से इलाहाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
- समीक्षा बैठक के बाद शाम 5.15 बजे सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे।