सीएम योगी आदित्यनाथ कल कर्णाटक के बंगलुरु पहुंचे थे. कर्णाटक में होने वाले चुनाव से पूर्व बीजेपी पूरी ताकत आजमा रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार की जिम्मेदारी मिल चुकी है. हाल में ही संपन्न हुए गुजरात चुनाव में भी सीएम योगी ने प्रचार किया था. उसी तर्ज पर सीएम योगी बंगलुरु में पहुंचे हैं जहाँ उन्होंने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला था. वहीँ सीएम योगी के दौरे को लेकर सिद्धारमैया ने तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि यूपी में भुखमरी की घटनाओं को देखते हुए सीएम योगी यहाँ से कुछ सीख कर जा सकते हैं.

सीएम योगी और सीएम सिद्धारमैया के बीच ट्वीटर वॉर

सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सीएम योगी पर कटाक्ष किया था. उन्होंने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बैंगलुरू गए सीएम योगी पर कटाक्ष किया. सिद्धारमैया ने कर्नाटक में सीएम योगी का स्वागत करते हुए सीख लेने की नसीहत दी. उन्होंने कर्नाटक के विकास से सीख लेकर यूपी का विकास करने की नसीहत दी. सिद्धारमैया ने ट्वीट कर यूपी की भुखमरी का जिक्र किया था.

जवाब में सीएम योगी ने भी ट्वीट कर सिद्धारमैया पर पलटवार किया. योगी ने ट्वीट कर कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या पर सवाल उठाए. सिद्धारमैया के शासन में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या होने की बात कही. इस ट्वीट के बाद कांग्रेस और भाजपा समर्थक ट्वीटर पर एक दूसरे के खिलाफ उतर गए थे.

बंगलुरु में गरजे सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि कर्णाटक की स्थिति में सुधार चाहिए तो बीजेपी की सरकार जरुरी है. उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते पर चलने से ही देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केंद्र में विकास के एजेंडे पर काम कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि जब से भाजपा ने उत्तरप्रदेश में कमान संभाली है कोई दंगे नहीं हुए. पूर्व की सरकारों में दंगे होते थे. हमनें कानून व्यवस्था में सुधार किया है, महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हमारी सरकार किसानों को लेकर गंभीर है. किसानों का कर्ज माफ़ किया गया है और अब रोजगार देने के मामले में भी सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. कर्नाटक में बीजेपी ने गौ-हत्या पर विधेयक लाया था. बैंगलोर विकास के दौड़ में पिछड़ रहा है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें