Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

‘एकता संवाद’ में एक मंच पर आये सीएम योगी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

CM Yogi and Vijay Rupani Came on 'Ekta Samvad' Program in Lucknow

CM Yogi and Vijay Rupani Came on 'Ekta Samvad' Program in Lucknow

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एकता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान दोनों प्रदेशों के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच गुजरात में यूपी सहित उत्तर भारत के लोगों पर हुए हमलों और पलायन को लेकर हुई चर्चा हुई। रुपाणी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी उत्तर भारतीय को गुजरात से पलायन नहीं करने दिया जाएगा। सरकार उनकी सुरक्षा और रोजगार में सहायता करेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्योता[/penci_blockquote]
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात में बनकर तैयार सरदार वल्लभ भाई पटेल की तैयार दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। बता दें कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। उधर, माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची इस प्रतिमा को अंतिम रूप देने का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को इसका अनावरण करेंगे। नर्मदा नदी के पास साधु बेट द्वीप पर स्थित प्रतिमा के लिए लगातार करीब 3400 मजदूर और 250 इंजिनियर काम कर रहे हैं। यह प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ की ऊंचाई से दोगुनी और रियो डी जनेरो में ‘क्राइस्ट द रिडीमर’ से चार गुनी होगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]138वीं वर्षगांठ के मौके पर रखी गई थी प्रतिमा की आधारशिला [/penci_blockquote]
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के पास उत्तर प्रदेश भवन बनावाने के लिए जमीन आवंटित करने का आग्रह किया था। दरअसल, गुजरात सरकार की ओर से हाल ही में सभी राज्यों को पत्र भेजकर जानकारी दी गई थी कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉम्प्लेक्स’ के अंतर्गत सभी राज्यों के भवन बनाए जाने के लिए जमीन की व्यवस्था की गई है। इस प्रतिमा की आधारशिला 31 अक्तूबर 2013 को पटेल की 138वीं वर्षगांठ के मौके पर रखी गई थी। इस प्रतिमा के निर्माण के लिए बीजेपी ने पूरे देश में लोहा इकट्ठा करने का अभियान भी चलाया था। यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बताई जा रही है। इस विशालकाय प्रतिमा का निर्माण साधु बेट पर हो रहा है, यह स्थान केवड़िया में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध से 3.32 किलोमीटर दूर है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ‘एकता संवाद’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विश्वास दिलाया है कि गुजरात में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद उत्पन्न हुए हालात को नियंत्रित कर लिया गया है। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा करने के साथ उन्होंने मीडिया को भी संबोधित किया। विजय रूपाणी ने कार्यक्रम के बाद योगी आदित्यनाथ के साथ पत्रकारवार्ता भी की।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने शाम में अखिलेश यादव जाएंगे ट्रामा सेंटर

Desk
5 years ago

लखनऊ: सीएम योगी ने 20 सहकारिता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

UP ORG DESK
6 years ago

राज्यमंत्री सतपाल सिंह ने एनएचए आई के कार्यालय का किया उद्घाटन, दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे निर्माण शुरू होगा, केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे किया घोषित, दिल्ली-सहारनपुर को नेशनल हाईवे घोषित किया, हाईवे निर्माण से पश्चिम यूपी का विकास, मोदी सरकार विकास के एजेंडे पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version