उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब तबके के लिए लगातार फैसले लिए जा रहे हैं, जिसके तहत राज्य सरकार ने बीते कुछ दिनों पहले ‘अन्नपूर्णा योजना’ की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद से सूबे के हर गरीब को सरकार कम दामों में भरपेट भोजन की व्यवस्था करेगी।
आज होना है प्रेजेंटेशन:
- उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में जल्द ही ‘अन्नपूर्णा योजना’ के तहत गरीबों को भरपेट भोजन की व्यवस्था करेगी।
- योजना को राज्य सरकार ने अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी बुधवार 11 अप्रैल को अन्नपूर्णा योजना का प्रेजेंटेशन देखेंगे।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी सभी विभागों और योजनाओं की प्रेजेंटेशन देख रहे हैं।
- इस योजना के तहत सरकार गरीब तबके-नौकरी पेशा लोगों को 3 रुपये में नाश्ता, 5 रुपये में खाना मुहैया कराएगी।
‘अन्नपूर्ण योजना’ एक नजर:
- इस योजना को राज्य के सभी 14 नगर निगमों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप(PPP) में शुरू किया जायेगा।
- सरकार गाजियाबाद में 20, लखनऊ में 28, और गोरखपुर में 18 कैंटीन को प्रोजेक्ट के पायलट के तौर पर शुरू करेगी।
- वहीँ प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरकार राज्य में करीब २७५ कैंटीन खोलने की योजना बना रही है।
- जिसक कुल खर्च 153.59 करोड़ रुपये की लागत सामने आने की बात कही है।
खर्च होंगे सिर्फ 13 रुपये:
- योजना के तहत नाश्ते, लंच और डिनर करने में कुल 13 रुपये खर्च होंगे।
- जबकि कुल खर्च करीब 48 रुपये आएगा, जिसमें से 13 रुपये नाश्ता करने वाला भरेगा।
- बाकी 35 रुपये सरकार और कैंटीन चलाने वाला मिलकर चुकायेंगे।
मेन्यू:
- सरकार इस योजना के तहत नाश्ते में नमकीन दलिया और चाय,
- चना और चाय,
- दो कचौड़ी, खस्ता, समोसा, चटनी और चाय,
- दो इडली, सांभर और चाय,
- ब्रेड पकोड़ा, बंद मक्खन और चाय,
- पोहा और चाय में से कुछ एक।
लंच और डिनर का ‘मेन्यू’:
- 6 रोटी, मौसमी सब्जी या अरहर दाल-चावल के साथ प्याज/अचार, वेज बिरयानी लंच या डिनर में।
खाने के लिए मिलेगा टोकन:
- सरकार की इस योजना में लोगों को प्री-पेड टोकन या प्लास्टिक कार्ड जारी किये जायेंगे।
- प्लास्टिक कार्ड आधार से जुड़ा होगा।
- वहीँ टोकन 1 से लेकर 7 दिनों तक मान्य होगा।
- साथ ही कार्ड और टोकन शहर के किसी भी कैंटीन में मान्य होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'अन्नपूर्णा योजना' का प्रेजेंटेशन आज
#annapurna canteen presentation
#annexe
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath to watch annapurna canteen presentation
#CM yogi annapurna canteen presentation today at annexe lucknow
#lucknow
#today at annexe lucknow
#watch annapurna canteen presentation
#Yogi Adityanath
#अन्नपूर्णा योजना
#उत्तर प्रदेश
#गरीब तबके के लिए
#प्रेजेंटेशन आज
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#राज्य सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार