यूपी के चित्रकूट जिले में सूचना के आधार पर (SI JP Singh) पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी करके गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू की. घंटों चली मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस का जवान शहीद हो गया। यह मुठभेड़ निहि के जंगलों में चल रही थी.पुलिस ने शहीद जवान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा:
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद SI जेपी सिंह के परिजनों को 25 लाख रु की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
- अंतिम संस्कार में मंत्री महेंद्र सिंह भी शामिल होंगे.
- वहीँ कई पुलिस अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
- शहीद SI जेपी सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बनेवरा पहुँच गया है.
- जेपी सिंह के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद जौनपुर में मातम पसर गया था.
सात लाख रुपये का इनामी बदमाश है बबली
- जानकारी के मुताबिक, जिले के मानिकपुर के निहि चिरैया जंगल में 7 लाख रुपये के इनामी डकैत बबली और उसके गैंग के छिपे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी.
- सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल की घेरबंदी करके सुबह सात बजे से मुठभेड़ शुरू की.
- इस मुठभेड़ के दौरान डकैतों की गोली लगने से इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद हो गए.
- पुलिस की टीम डकैतों घेराबंदी करके कार्रवाई कर रही है.
- बताया जा रहा है कि अभी भी पुलिस की मुठभेड़ जारी है.