Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खिलाड़ी प्रिया सिंह की CM योगी ने सुनी फ़रियाद, देंगे साढ़े 4 लाख

cm yogi approved fund for shooter Priya Singh for junior world cup

cm yogi approved fund for shooter Priya Singh for junior world cup

मेरठ की खिलाड़ी प्रिया सिंह ने जर्मनी में होने वाले अंतराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के जूनियर विश्व कप में 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी को खत लिख कर वित्तीय सहायता मांगी थी.जिसके बाद सीएम योगी ने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए शूटर प्रिया की मदद की घोषणा कर दी हैं.

सीएम योगी ने किया वित्तीय सहायता की घोषणा:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज खिलाड़ी प्रिया सिंह को साढ़े चार लाख की वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी हैं. इसके अलावा उन्होंने मेरठ जिला अधिकारी को खिलाड़ी को जर्मनी भिजवाने में लगने वाले खर्च की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने आज 19 साल की महिला शूटर के खत का जवाब देते हुए कहा कि “जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला, मैंने तुरंत राज्य सरकार द्वारा 4.5 लाख रुपये की राशि को मंजूरी दे दी।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि “मेरठ जिला मजिस्ट्रेट से खिलाड़ी के वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

प्रिया सिंह ने लिखा था मदद के लिए खत:

गौरतलब है कि सीएम योगी का ये फैसला प्रिया सिंह के खत के बाद आया. 22 जून से जर्मनी के सुहल में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप में 50 मीटर राइफल प्रोन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 19 वर्षीय प्रिया सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी को पत्र लिख कर अपनी जर्मन यात्रा और आवास के लिए आवश्यक धनराशि की सहायता के लिए अनुरोध किया.

प्रिया सिंह ने कहा कि, “मैं प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हूं लेकिन मुझे बताया गया है कि मुझे 3-4 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। मेरे पिता एक मजदूर हैं। वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन धन की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है।”

खिलाड़ी ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को वित्तीय सहायता के लिए खत लिखा हैं. मैं स्पोर्ट्स मिन में भी दो बार गई लेकिन उनसे मुलाकात नहीं कर सकी.”

प्रथम 3 खिलाडियों को मिलती हैं वित्तीय सहायता:

बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए 6 खिलाडियों का चयन हुआ है, प्रिया इन 6 खिलाडियों में से एक हैं और चौथे स्थानं पर आई हैं. जो उनकी सबसे बड़ी कमी बन गयी हैं. क्योंकि सरकार सिर्फ प्रथम 3 खिलाडियों को ही आर्थिक सहायता देती हैं और चौथे स्थान पर आने की वजह से प्रिया इससे वंचित रह गयी.

लेकिन सीएम योगी के इस फैसले के बाद अब युवा महिला शूटर को अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए पंख मिल गये हैं.

मेरठ: अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी को PM से वित्तीय मदद की आस

Related posts

अयोध्या दीपोत्सव-2019 : साढ़े तीन लाख दीपों को जलाने का रिकार्ड

Desk
5 years ago

सीतापुर में मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

Sudhir Kumar
6 years ago

बरेली टूरिस्ट बस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version