उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में एशियन डेवलपमेंट बैंक की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में लिए गए निर्णयों और प्रस्तावों की जानकारी भी दी थी। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बैठक लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन में आयोजित की थी।
महामंडियां विकसित करेगी राज्य सरकार:
- राज्य सरकार एशियन डेवलपमेण्ट बैंक के सहयोग से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु प्रदेश में आधुनिक सुविधाओं से युक्त महामण्डियां विकसित करेगी।
- इन महामण्डियों में भण्डारण गृह एवं कोल्ड स्टोरेज की भी सुविधाएं उपलब्ध होगी,
- ताकि किसानों की उपज का आवश्यकतानुसार भण्डारण किया जा सके।
- साथ ही, किसानों को उनकी उपज का उचित दाम बगैर बिचैलियों और आढ़तियों के सीधे मिल सके।
- CM योगी ने ये निर्देश भी दिए कि, शुरुआत में प्रदेश के 4-5 स्थानों को महामण्डियों के निर्माण के लिए चिन्ह्ति किया जाए।
- जिस पर प्रदेश की आवश्यकता व परिस्थितियों के अनुसार विस्तृत डी०पी०आर० एशियन डेवलपमेण्ट बैंक द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
- उन्होंने कहा कि, प्रदेश के किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकतानुसार मण्डी अधिनियम में भी संशोधन किये जाने का कार्य किया जाए।
इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान बनाया जाये:
- अवस्थापना सुविधाओं का और अधिक विकास कर इण्टीग्रेटेड मास्टर प्लान बनाया जाएगा,
- जिसके तहत रोजगार संकुल विकसित कर प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।
- साथ ही, बीज एवं कृषि विपणन के क्षेत्र में एशियन डेवलपमेण्ट बैंक का सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं।
- इसके लिए ऐसे सम्भावित उपायों एवं सूची व प्रक्रिया एशियन डेवलपमेण्ट बैंक प्रस्तुत करेगा, जिन्हें तत्काल लागू किया जा सके।
- इससे किसानों की कृषि उपजों की हानि में कमी आएगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।
- पशुपालन और दुग्ध उद्योग के क्षेत्र में अधिक उत्पादन एवं दुग्ध व्यवसाय से सम्बन्धित किसानों की आय बढ़ाने के लिये कमियों को चिन्हित किये जायेगा,
- जिनके क्रियान्वयन से दुग्ध उत्पादन एवं किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके।
- दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए पशुओं के स्वास्थ्य के सतत पर्यवेक्षण को सम्मिलित करते हुए इण्टीग्रेटेड एनीमल हेल्थ मैनेजमेण्ट सिस्टम को विकसित किये जायेगा,
- जिससे पशु उत्कृष्ट गुणवत्ता का दुग्ध दे सके और किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके।
हर गाँव तक पहुंचे बिजली:
- CM योगी ने सौर ऊर्जा पर आधारित डी०सी० माइक्रो ग्रिड के प्रस्ताव पर निर्देश दिए कि,
- जिन गांवों/मजरों में अभी तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है, ऐसे गांवों/मजरों के सापेक्ष सौर ऊर्जा पर आधारित परियोजना को लागू करने के विषय में अध्ययन कर विस्तृत डी०पी०आर० प्रस्तुत की जाए।
- CM ने चर्चा के दौरान एशियन डेवलपमेण्ट बैंक के अधिकारियों से अनुरोध किया कि, प्रदेश में विकास और रोजगार बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए।
- इस प्रस्ताव में विभिन्न विभागों की अलग-अलग परियोजनाओं को इस प्रकार से समेकित किया जाए कि, वे रोजगार प्रदान करने में सहायक हों।
- रोजगार संकुल के आस-पास समस्त अवस्थापना सुविधाओं और ढांचागत विकास हो।
- ऐसे संकुलों को विलेज टेªड सेण्टर्स से जोड़कर रोजगार व व्यापार बढ़ाने के केन्द्रों का विकास किया जा सकता है।
- साथ ही, स्थानीय आवश्यकता व योग्यता के अनुसार किसानों एवं अन्य को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार