सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज MMMTU में पौधरोपण के बाद उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को किताबें और ड्रेस वितरित किया. इसके पहले सीएम योगी शहीद साहब लाल शुक्ला के घर भी गए थे.
जिला मुख्यालय में सरकार 24 घंटे बिजली देगी:
- सीएम योगी ने कहा कि तहसील स्तर पर 20 घंटे बिजली देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
- सरकार यहां 20 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करेगी.
- ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने की सरकार की प्राथमिकता है.
- कम क्षमता के सभी स्टेशनों से बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है.
- गर्मियों में लोग गांव में नहीं आते थे.
- लाइट ना होने के चलते लोग अपने गांव से दूर रहते थे.
- हम लोगों ने 8000 से अधिक ट्रांसफार्मर बदले हैं.
- गांव में 48 घंटे में ट्रांसफर बदलने के हमने निर्देश दिए हैं.
- अधिकतर गांव में हमने बिजली पहुंचा दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीपीएल धारकों को बांटी मुफ्त बिजली
BPL धारकों को मिलेगी मुफ्त बिजली:
- इसके अलावा विधायक अभियान चलाकर कनेक्शन दिलवाने का काम भी करेंगे.
- BPL धारकों को निशुल्क कनेक्शन दिलवाने का काम भी किया जाएगा.
- 23 जुलाई से विधायक अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर कनेक्शन दिलवाने का काम करेंगे.
- गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली देने का काम भी किया जा रहा है.
- कम लाइन लॉस वाले गांवों को बिजली भरपूर दी जाएगी.
- हर गांव में इस प्रकार की व्यवस्था कराई जा रही है.
- बिजली को लेकर विपक्ष के सवालों के भी उन्होंने जवाब दिया.
- सीएम योगी ने कहा कि बिजली लेने के लिए महंगे एग्रीमेंट किए गए थे.
- हमने सभी महंगे एग्रीमेंट को कैंसिल करवा दिया है.
- विपक्ष के लोग जनता को लूटने का काम कर रहे थे.
- हमारी सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही है.
गोरखपुर में सीएम योगी दो दिनों तक रहेंगे. इस दौरान अनेक कार्यक्रमों में सीएम योगी भाग लेंगे. सीएम योगी ने कहा है कि बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार कर हम जनता को दिखायेंगे.