उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रेल पार्क यूपी इंवेस्टर्स मीट में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आगामी परियोजनाओं के निवेश पर पर चर्चा की.
सीएम योगी का संबोधन:
-
इंवेस्टर्स मीट आयोजन के बाद बहुत से क्षेत्र से निवेश के प्रस्ताव आए
- हमने 60 हज़ार करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की है
- प्रदेश में निवेश एक सपना हुआ करता था
- लेकिन अब यूपी निवेश का सबसे बड़ा केंद्र है
- दिसंबर में 1 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का भूमि पूजन कराएंगे हम
- निजी क्षेत्र के निवेश प्रस्तावों पर सरकार गंभीर है
फतेहपुर रेल पार्क निवेश:
- इससे फतेहपुर में रेल पार्क से निवेश को बल मिलेगा.
- फतेहपुर में पार्क बनने से पिछड़े हुए फतेहपुर में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और योजनाओं का लाभ मिलेगा.
- 8 ऐसे जिले हैं जो विकास के पैमाने पर पिछड़ गए हैं, फतेहपुर उनमें से एक है.
- सभी 8 जिलों के विकास के लिए नीति आयोग की मदद से विकास का नया रास्ता बनाया है
- फतेहपुर को हमने एक मेडिकल कॉलेज दिया है
- मेडिकल कॉलेज से भी निवेश और रोज़गार देगा.
- फतेहपुर में रेल पार्क निवेश लाएगा.
- फतेहपुर का निजी क्षेत्र का रेल पार्क निवेश में मदद करेगा
- निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क बनने से उस स्थानीय क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.
- सभी जिलों का दौरा करने के बाद ODOP के महत्व को समझकर आगे बढ़ाया गया.
रोड कनेक्टिविटी:
- MSME सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.
- डिफेंस कॉरिडोर, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर से विकास की संभावनाएं दिख रही हैं
- रोड कनेक्टिविटी हमने बेहतर की है
- पहले सिर्फ 3 जगह से एयर कनेक्टिविटी थी लेकिन अब उड़ान योजना के तहत 11 जगह से एयर कनेक्टिविटी की गई है
- कुशीनगर और जेवर एयरपोर्ट को जल्दी विकसित किया जाएगा.
- सरकार की निवेश नीतियों से किसी भी निवेशक को कोई परेशानी नही आएगी
- सरकार ने इन्वेस्टर्स फ्रेंडली पालिसी बनाई है
- रेल के क्षेत्र में रेलवे ने व्यापक निवेश का ऐलान किया है.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें