सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसके पहले सीएम ने सलेमपुर में दिव्यांग समारोह के दौरान 1032 दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल वितरित की. आज गोरखपुर में सीएम के प्रवास का दूसरा दिन है.
आरएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संघ कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर सीएम का स्वागत किया. सीएम संघ के कार्यक्रम में शामिल होने राजेन्द्र नगर माधव धाम पहुंचे थे.
गौ माता की जय कहने से गौ माता का संरक्षण नहीं होगा:
- सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान संबोधन किया.
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमनें महापुरुषों को जाति के आधार पर बांट दिया है.
- उसी आधार पर अब हर जाति अपने महापुरुषों के नाम पर छुट्टी की घोषणा करती है.
- समाज को जातीय आधार पर बाँट दिया गया है.
- महापुरुष के नाम पर छुट्टी तो होती है लेकिन उन महापुरुषों के बारे में नहीं बताया जाता है.
- जब हम सब छात्रों के सामने अच्छा उदाहरण पेश नहीं कर सकते हैं तो फिर बच्चों से उम्मीद क्या करें.
- फिर किस बात की उम्मीद करते हैं कि आगे चलकर बच्चा भी होनहार बनेगा.
- जबकि हम लोग महापुरुषों की उपलब्धियों को ही बच्चों के सामने नहीं रखते हैं.
- गौ माता की जय बोलने से गौ माता का संरक्षण नही हो पायेगा.
- पहले तो गंदगी हम करेंगे और फिर उम्मीद करेंगे कि कोई सांसद, MLA आये और हमारी नाली साफ़ कराये.
- हम लोगों को साफ़-सफाई के प्रति जागरूक होना होगा.
- एक बार फिर सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ की.
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश का मान बढ़ाया है.
- गौ माता माता के लिए ईमानदारी से काम करें.