सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस मुख्यालय का किया उद्धघाटन। उद्धघाटन के दौरान पूरे मुख्यालय परिसर का किया सीएम ने निरीक्षण। यूपी पुलिस के इस मुख्यालय भवन के उदघाटन में मौजूद डीजीपी सहित सभी अधिकारीगण को इस नए भवन के उदघाटन पर ह्रदय से बधाई देता हूँ।
- सीएम योगी 82 वर्षो से सिविल पुलिस के पास मुख्यालय नही था ।
- हाईटेक संसाधनों से लैस इस मुख्यालय आज पुलिस को प्राप्त हुआ है।
- सरकार आपको संसाधन उपलब्ध करा सकता है लेकिन अपनी कार्य छमता को अधिकारियों को साबित करना होगा। – सीएम
- कानून का राज हो और सुशासन आम नागरिक महसूस कर सके।
- इसमें पुलिस की अहम भूमिका होती है।
- विगत ढाई साल में पुलिस के साथ जुड़ने और उनको समझने का मौका मिला।
- जब भी अवसर मिला है पुलिस ने ऊर्जा के साथ प्रतिभा के ससथ स्थापित किया।
- निवेश, कानून, व्यवस्था और विकास के अनुकूल ढाई साल पहले प्रदष का माहौल था।-
- मैंने प्रदेश में निवेश को लेकर इच्छा जताई थी और देश के तमाम क्षेत्रो में लोगो को भेजा।
- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पहले नाम दिया गया था।
- मैंने 10 लाख करोड़ तक निवेश आने को लेकर यूपी इन्वेस्टर समिट नाम राझने को कहा। – सीएम योगी
- मैं पहली बार जब मुम्बई गया तो वहां पर उधमी प्रदवश में इन्वेस्टर को लेकर उत्साहित दिखाई दिए।
- 5 लाख करोड़ से अधिक निवेश के ऑफर हमारे पास आये जबकि पहले कम थी।
उधमियों को सुरक्षा की गारंटी मिली प्रदेश।
- जब पीईएम मोदी आये थे इन्वेस्टर कार्यक्रम में तो यहां पर आए उधमियों ने कहा था कि हम बदलते प्रदेश को देख रहे है।
- डेढ़ लाख करोड़ से अधिकं निवेश के प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर उतारा गया।
- ये सुरक्षा के माहौल को देने से संभव हो सका।
- मैंने देखा तमाम कम्पनियां थी जो असुरक्षा की भवना से यहां पर निवेश से डरती थी। – सीएम योगी
- विकास, रोजगार को लेकर पहले भी काम हो सकता था ।
- हमे समय के अनुरूप काम करना होगा।
- कुम्भ को लेकर भी चुनौतियां थी सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन मुझे अपनी पूरी मशीनरी पर विश्चास था और हर मानक में हम खड़े उतरे।-
- अभी बहुत कुछ करना बाकी है समय के अनुरूप अपने को ढालने होगा।
- इन सबको बढ़ाने के लिए ऐसा मुख्यालय पुलिस के पास होना जरूरी था जो सही समय पर मुझे खुशी है
- ये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 23 करोड़ की आबादी को सुरक्षा का माहौल देना जरूरी था इसलिए उस पर हमने काम किया।
- Ats, आपदा, एसडीआरएफ की टुकड़ियां हमारे पास मौजूद है।
आज पुलिस हर क्षेत्र में शानदार काम कर रही।
- प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ अन्य कार्यो को लेकर भी आगे बढ़ना होगा।
- सेवा भाव से काम करने वाले पुलिस अधिकारियों के मैडल सम्मान में बढ़ोतरी की।
- राशि मे व्रद्धि की।
- 18 हजार करोड़ से 24.5 हजार करोड़ की राशि पुलिस के लिए दी।
- हमे मानसिक रूप से अपने को तैयार करना होगा।
- आज आवश्यकता है सकरात्मक रूप से आगे बढ़े हर विंग को दक्ष करना होगा।
- यूपी पुलिस को अपने को साबित करना होगा
- जिसके लिए हर प्रक्रया और क्षेत्र में काम करना होगा। – सीएम योगी
- आने वाले समय मे यूपी पुलिस अकादेमी की स्थापना हो ऐसी मेरी इच्छा है।
- सीएम पुलिस मुखयालय के बाद पुलिस के प्रशिक्षण, रिकर्टमेंट को आने वाले वक्त में और बेहतर करना है। – सीएम
- फॉरेंसिक लैब की भी हर फेस में स्थापना कर रहे है।
- लोगो को ये विश्वास हो कि उसकी पहली अपील पर उसे न्याय मिल है।
- व्यवस्था और कानून व्यवस्था के लिए जो चुनौती बन रहे है उनका जिलेवार डेटा हमारे पास होना चाजिये।
- अराजकतत्वों के सामने पुलिस और खाकी का भय होना चाहिए।
- साथ ही आम नागरिक के लिए सौरधपूर्ण व्यवहार भी होना चाहिए।
हमे विश्वास है हम आम जन की भरोसे पर खड़ा उतरेंगे।- सीएम योगी
- एडीजी रेलवे संजय सिंघल को सीएम ने किया सम्मानित।
- एडीजी सुजीत पांडेय को भी सीएम ने किया सम्मानित।
- मुख्यालय निर्माण में योगदान को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सीएम ने किया सम्मानित।
- पुलिस के पास 82 सालो से अपना कार्यालय नही थी
- देश की सिविल पुलिस के पास अपना मुख्यालय प्राप्त हुआ है
- खुद को साबित करना पुलिसकर्मियों के दायित्व हैं कानून का राज़ हो
- सुशाशन हो आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस करे
- निवेशक यूपी में तबतक निवेश नही करेगा जबतक सुरक्षा की गारंटी न हो
- पैसा लगाकर नुकसान,और खुद को असुरक्षित होकर कोई निवेश नही करेगा।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें