भगवान राम लंकेश का वध करने के बाद अयोध्या लौटे तब उनका भव्य स्वागत किया गया था. दीपों से भगवान राम का स्वागत किया गया था. कुछ इसी प्रकार छोटी दिवाली के अवसर पर होने जा रहा है. सीएम योगी (cm yogi ayodhya visit) भगवान राम की नगरी में होंगे जहाँ हजारों दीपों से उनका स्वागत कर राज्याभिषेक करेंगे. इस दौरान यूपी की कैबिनेट व राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अफसरों ने ब्लू प्रिंट तैयार करना शुरू कर दिया है. वहीँ अयोध्या के साधू-संतों का कहना है ये एक ऐतिहासिक क्षण होगा.
भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे सीएम योगी
ऐसे अवसर पर सीएम योगी के आने की सुचना मिलने के बाद अफसर अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. अयोध्या को सजाने के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. सरयू नदी के तट पर सजावट की जाएगी. हजार दीपों को जलाकर जगमग रौशनी में भगवान राम का स्वागत किया जाएगा. रामलीला का मंचन किया जाएगा. सरयू नदी के तट पर भव्य आरती आयोजित की जाएगी.
छोटी दिवाली में अयोध्या जायेंगे सीएम योगी:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस साल 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली अयोध्या में मनाएंगे.
- उनके अलावा राज्यपाल राम नाईक सहित यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट भगवान राम की नगरी अयोध्या में उपस्थित रहेगी.
- अयोध्या में योगी सरकार ने 18 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम मनाने की योजना बनाई है.
- सरयू तट को हजारों दीपों से जगमग किया जाएगा.
- योगी आदित्यनाथ सरयू नदी की आरती करेंगे.
- इसके साथ-साथ रामलला के दर्शन भी करेंगे.
पीएम मोदी भी हो सकते हैं छोटी दिवाली के उत्सव में शामिल:
- सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी भी इस अवसर पर अयोध्या आ सकते हैं.
- पिछले वर्ष दशहरा के अवसर पर पीएम मोदी लखनऊ आये थे.
- कनक भवन और हनुमान गढ़ी सहित भगवान राम से जुड़े पौराणिक स्थल जगमग रौशनी में नहाये दिखाई देंगे.
- राम कथा से जुड़ी हुई नृत्य नाटिकाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
- इस दौरे पर अयोध्या को कई सौगात मिल सकती है.
- अयोध्या में लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी दिए जाएँगे.
- सीएम योगी सौंदर्यीकरण और पर्यटन के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर सकते हैं. इस दौरान पूरी कैबिनेट अयोध्या में मौजूद रहेगी.