उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 28 मई को सूबे के बलरामपुर और गोंडा जिले के दौरे पर जा रहे हैं, गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते 24 मई से प्रदेश के जिलों के लगातार दौरे पर हैं। जिसके तहत 24 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर, 25 मई को गोरखपुर, 26-27 मई को वाराणसी जिले के दो दिवसीय दौरे पर थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की मिनट-टू-मिनट जानकारी:
सीएम योगी का बलरामपुर दौरा:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बलरामपुर और गोंडा जिले के दौरे पर जा रहे हैं।
- जिसके तहत सीएम योगी रविवार को सुबह 9.35 बजे लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे।
- सुबह 9.40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर जिले के लिए रवाना होंगे।
- 10.20 बजे मुख्यमंत्री योगी का हेलिकॉप्टर बलरामपुर के इमिलिया कोडर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
- करीब 10.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इमिलिया कोडर स्थित दीनदयाल शोध संस्थान पहुंचेंगे।
- 10.30 बजे से 11.30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
- 11.50 बजे सीएम योगी तुलसीपुर पहुंचेंगे।
- जहाँ से मुख्यमंत्री योगी देवीपाटन मंदिर जायेंगे।
- सीएम योगी 11.55 बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे।
- इसके बाद 12 बजे से लेकर 1.30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम आरक्षित है।
- 1.40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुलसीपुर से गोंडा जिले के लिए रवाना होंगे।
सीएम योगी का गोंडा दौरा:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 1.50 बजे गोंडा पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
- 1.50 बजे से 2.20 बजे तक मुख्यमंत्री योगी स्थानीय भ्रमण करते हुए निरीक्षण करेंगे।
- 2.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
- 3.10 बजे मुख्यमंत्री योगी देवीपाटन मंडल के आयुक्त सभागार पहुंचेंगे।
- जहाँ सीएम योगी अधिकारियों के साथ देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
- यह बैठक 3.15 से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी।
- शाम 5.25 बजे मुख्यमंत्री योगी गोंडा पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
- शाम करीब 6.15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचेंगे।