उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जिसके तहत गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना मतदान किया, गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के लगातार एक के बाद के जनसभाएं कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बनारस जिले के दौरे पर जायेंगे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के निकाय प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बनारस दौरा:
- बुधवार को निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत 24 जिलों में मतदान शुरू हो चुका है।
- जिसके तहत सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है।
- इसी क्रम में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान अभी भी जारी है,
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान रोजाना पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बनारस जिले के दौरे पर पहुंचेंगे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के निकाय प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील करेंगे।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2.50 बजे रामनगर स्थित PAC ग्राउंड में उतरेंगे।
- जिसके बाद CM योगी 3.10 बजे रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।
- CM योगी 3.20 पर प्रभुनारायण महाविद्यालय के मैदान पहुचेंगे।
- शाम 3.30 से 4.30 तक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी 5 बजे ताज होटल आएंगे।
- जहाँ शाम 6 बजे से 7 बजे तक टाउनहाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 7.30 बजे राजधानी लखनऊ वापस पहुंचेंगे।