प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी नगरी वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल (BHU student protest) शनिवार और रविवार को भी नहीं थम पाया, वहीँ मामले में शनिवार की रात में हालात और बिगड़ गए जब पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में लापरवाही बरतने पर आला अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की बात कही. बता दें कि इस दौरान प्रमुख सचिव गृह भी IG और कमिश्नर से लगातार मामले की अपडेट ले रहे हैं.
2 अक्टूबर तक बंद हुआ BHU, 5 बजे तक खाली करना होगा होस्टल
- BHU में शुक्रवार से शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- शनिवार-रविवार की रात को कुलपति का आवास घेरने पहुंचे छात्रों पर सिक्योरिटी ने लाठीचार्ज किया.
- जिसके बाद नाराज छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया.
- पथराव की घटना के बाद 10 थानों की पुलिस BHU कैंपस के अन्दर घुसी और लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
- BHU में माहौल बिगड़ने के बाद यूनिवर्सिटी को 2 अक्टूबर के लिए बंद कर दिया गया है.
- इस दौरान BHU कुलपति ने सभी छात्रों को शाम 5 बजे तक छात्रावास खाली करने के आदेश दिए हैं.
लाठी चार्ज के दौरान छात्रों के साथ DM और SP भी हुए थे चोटिल
- बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़खानी के विरोध में पिछले दो दिनों चल रहे धरना-प्रदर्शन चल रहा है. शनिवार देर रात पूरे परिसर में जमकर बवाल हुआ.
- रात करीब 10 बजे कुलपति जीसी त्रिपाठी के आवास के पास प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों पर सुरक्षा गार्ड्स ने लाठीचार्ज कर दिया.
- इसमें कई छात्र घायल हो गए.
- इसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया.
- इसमें कुछ सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए.
- रात करीब 12 बजे बीएचयू हॉस्टल से कई पेट्रोल बम भी फेंके गए.
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: सोपोर में ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल
- भारी बवाल और आगजनी के बाद 2 अक्टूबर तक यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है.
- गुस्साए छात्रों ने सर सुंदरलाल अस्पताल में घुसकर पथराव किया, इससे वहां भगदड़ मच गई.
- छात्रों ने बीएचयू के सिंह द्वार के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को भी आग लगा दी.
- आक्रोशित छात्रों ने पुलिस बूथ को उखाड़ कर फेंक दिया.
- भारी हिंसा को देखते हुए 23 थानों की फोर्स बुला ली गई.
- पुलिस ने हिंसा पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़े और 18 राउंड हवाई फायरिंग की.
- पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं.
- छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने उनपर भी लाठीचार्ज किया और उनके साथ गाली-गलौज भी की गई.
- इस पूरे बवाल में वाराणसी के जिलाधिकारी और एसपी को भी चोट आई है.
- फ़िलहाल वहां तनावपूर्ण शांति बनी हुई (bhu lathicharge) है और पुलिस बल तैनात है.