आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रीमंडल के साथ बैठक की. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. इस यूपी कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट के तहत हमीरपुर राठ मार्ग बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट बैठक में प्रस्तावित बिन्दुओं के बारे में बता रहे हैं.
ये अहम प्रताव हुए पास:
कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी के मंत्रियों ने प्रेस वार्ता करते हुए आज की कैबिनेट बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई और कौन से फैसले लिए गये, इस बारे में बताया. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कैबिनेट बैठक में आज 11 विषय रखे गए थे.
-मुरादाबाद में PWD के टाइप 4 के दो जीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव मंज़ूर हुआ.
– मुरादाबाद में दो विभागीय आवास गिराने की अनुमति दी गई 8 लाख की राशि आवंटित की गई ।
– विश्व बैंक से ऋण प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलेपमेंट परियोजना के अंतर्गत हमीरपुर राठ मार्ग को मंजूरी मिली.
-बजट मैनुअल के प्रस्तर 94 के अंतर्गत जारी वित्तीय स्वीकृतियो पर टीपपडी का प्रस्ताव हुआ पास.
पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज झाँसी:
-पैरामेडिकल ट्रेनिंग कालेज झांसी के निर्माण की परियोजना की लागत का प्रस्ताव पास।
-2007 में काम शुरू हुआ था. फिर 2011 बैच के लिए बजट जारी हुआ और 2016 में इसके लिए फ्री सेवा जारी की गयी. ये परियोजना ठंडे बस्ते में चली गयी थी. लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री की पहल पर पैरामेडिकल कॉलेज बनाने की पहल की गयी.
-435 करोड़ इसका रीइंस्टीमेट किया गया है ताकि निर्माण हो सके और स्टाफ की भर्ती हो सके।
काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण:
-प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान काशी विश्वनाथ मंदिर, जहां देश विदेश से लोग आते है. उसका विस्तारीकरण और सौन्दर्यकरण होना है, आइल किये 166 भूमि और भवनों का क्रय किया जा रहा है.
-इसमें 150 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा.
-मंदिर के विस्तारीकरण के लिए कई मकानों को तोड़ा जाने लगा है.
-बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दिन प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं की आस्था के कारण उसको विस्तार किया जाएगा. जिसमें सुंदरीकरण भी शामिल है.
स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हुए यूपी के 11 शहर, वाराणसी सबसे पहला
-166 भूमि एवं भवनों को क्रय किया जा रहा है. इसके लिए पहले चरण में 150 करोड़ रुपए की लागत से कॉरिडोर बनाया जाएगा.
-यूपी श्री काशी विश्वनाथ स्पेशल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड का गठन होगा.
-बजट मैनुअल के प्रस्तर 94 के अंतर्गत जारी वित्तीय स्वीकृतियो पर टीपपडी का प्रस्ताव हुआ पास.
-बाढ़ सागर नहर परियोजना में व्यय समिति की बैठक के बाद पुनरीक्षित लागत को मंजूरी का प्रस्ताव पास हुआ.
-271 करोड़ का अतिरिक्त व्यय होगा.
UPSIDC अब यूपीसीड़ा:
-उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) अब यूपीसीड़ा के नाम से बनेगा.
-UPSIDC के कर्मचारी और सभी लाईबेलिटी यूपीसीडा को ट्रांसफर किये गए.
पतंजली फूडपार्क पर फैसला:
-बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा फ़ूड पार्क के लिए पतंजलि मेगा फ़ूड पार्क कंपनी का नाम एड किये जाने का प्रस्ताव पास। बता दें कि अभी तक बाबा राम देव को पतंजलि मेसर्स आयुर्वेद के नाम से जमीन आवंटित की गई थी
-पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को 455 एकड़ जमीन में से छूट के साथ 20 फीसदी ज़मीन पर सबलीज़ दी गई थी।
-पतंजलि के मेगाफ़ूड पार्क के लिए मांगी गई जमीन सबलीज़ के लिए अब पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को दिए गए ज़मीन आवंटन में हर्बल और फ़ूड पार्क का नाम जोड़ दिया गया।