परिवहन विभाग की ओर से आज सड़क सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए ‘रन फॉर सेफ्टी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का संचालन मुख्यमंत्री सरकारी आवास से हुआ. जहाँ सीएम योगी ने हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
‘रन फॉर सेफ्टी’ कार्यक्रम की आज से शुरुआत:
सड़क नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने और बढती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सड़क परिवहन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की आज से शुरुआत की है. ‘रन फॉर सेफ्टी’ नाम के इस कार्यक्रम में आज रैली निकाली गयी. जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री सरकारी आवास से हुई.
इस आयोजन में मुख्यमंत्री के आलावा उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए. परिवहन विभाग द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा और सड़क नियमों को लेकर logo को जागरूक किया जायेगा. आज से शुरू होने वाला ‘रन फॉर सेफ्टी’ कार्क्रम 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा.
5 कालिदास मार्ग स्तिथ मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘रन फॉर सेफ्टी’ को हरी झंडी दिखाकर 29 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि, “कई बार सड़क सुरक्षा की बैठक की,जब हम किसी से अपेक्षा करते हैं कि वो हेलमेट पहनकर चलें तो लोग
पुलिस के साथ उलझते हैं, झगड़ा करते हैं.”
उन्होंने कहा, “अगर सीट बेल्ट के लिए अधिकारी कह दें तो व्यक्ति उलझता है. कहता है गाड़ी मेरी है, मैं बेल्ट बाँधू या नहीं.”
इस कार्यक्रम में 800 स्कूली बच्चों ने सहभागिता दर्ज करवाई. मुख्यमंत्री आवास से शुरू होने वाली रैली 1090 चौराहे तक निकाली गयी.
रैली में शामिल उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा, “गाजियाबाद में लोग हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं लगाते लेकिन जब दिल्ली की सीमा में प्रवेश करते हैं तो नियमों का पालन किया जाता है।”
उन्होंने हाल में हुई दुर्घटना पर बात क्र्नते हुए कहा, “विद्यालयों को दिशा निर्देश दिए गए थें लेकिन एक दुखद दुर्घटना घटी. अगर दिशा निर्देशों का पालन किया गया होता तो उस दुर्घटना को रोक सकते थें.”