देश भर में गुरुपूर्णिमा का पर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है. ऐसे में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. सीएम ने कहा की गुरु पूर्णिमा सद्मार्ग पर ले जाने वाला एवं महापुरुषों के प्रति सामान अर्पित करने वाला पर्व है.
ये भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा पर गुरु बनेंगे ‘योगी’ आदित्यनाथ!
गुरु पूर्णिमा ने विश्व को दिखाई नई राह-योगी
- यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा पर बधाई दी.
- उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर्व ने विश्व को नई राह दिखाई है.
- सीएम ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का ये पर्व कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है.
- गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :रायबरेली नरसंहार: ब्रजेश पाठक ने स्वामी को बताया हत्यारों का ‘संरक्षक’
- गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर सीएम योगी ने कांवड़ यात्रियों को भी बधाई दी.
- इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सभी श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.
- बता दें कि सीएम योगी गुरु पूर्णिमा का ये पर्व गोरखपुर में मना रहे हैं.
- ऐसे में सीएम के मंदिर में होने से गोरखनाथ मंदिर में फरियादियो की भीड़ लगी है.
गुरुपूर्णिमा पर शिष्यों को दिया आशीर्वाद:
- सीएम योगी आज गुरु के रुप में गोरखधाम मंदिर में मौजूद रहे.
- इस दौरान उन्होंने अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया.
- इस दौरान शिष्यों ने चंदन लगाकर गुरु योगी का सम्मान किया.
ये भी पढ़ें :लखनऊ: स्मैक गांजा चरस के साथ चार गिरफ्तार!
- शिष्य सीएम योगी को गुरु गोरक्षनाथ की प्रति मूर्ति मानते हैं.
- देश भर से नाथ सम्प्रदाय के शिष्य गोरखपुर आए हैं.
- वहीँ सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन भी किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई के कार्यक्रम:
- शनिवार से मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं.
- रविवार को मुख्यमंत्री योगी (CM yogi gorakhpur visit) गुरु पूर्णिमा के पर्व पर पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें :साइकिल पथ हटाए जाने के सरकार के फैसले पर सपा का विरोध प्रदर्शन!
- वहीँ अफसरों के मुताबिक, पूजन कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी जनता दरबार भी लगा सकते हैं।
- मंदिर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी फ़र्टिलाइज़र स्थित एसएसबी के स्किल डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शनिवार को अनेक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी:
- सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे थे.
- सीएम योगी CRPF के शहीद सब-इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के गाँव मझगाँवां गए थे.
- वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की थी.
- परिजनों को 6 लाख का चेक भी उन्होंने दिया था.
- उन्होंने कहा था कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
- मुख्यमंत्री योगी ने बेलीपार क्षेत्र के कनईल गाँव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को ड्रेस वितरित किया.
ये भी पढ़ें:कांवड़ यात्रा: मेरठ SSP ने की RAF के अधिकारियों के साथ बैठक!
- ड्रेस वितरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी पहुंचें थे.
- जहाँ सीएम योगी राज्य सरकार के कनेक्ट विद नेचर के तहत वृक्षारोपण किया.
- साथ ही यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी रिसर्च कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया.
- साथ ही सीएम योगी यूनिवर्सिटी में गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी दिया.
- इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
- कार्यक्रम में शिरकत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखधाम मंदिर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें :पंचम तल पर पूर्व मंत्रियों-विधायकों की एंट्री बैन!