उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कम बारिश होने के चलते सूखे की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सूबे के मुखिया सीएम योगी ‘CM Yogi Adityanath’ आदित्यनाथ ने इस जनपदों में सूखे की स्थिति की आख्या के लिए तीन मंत्रियों के समूह का गठन किया है. मंत्रियों के ये समूह दो हफ़्तों में आवंटित किये गए मंडलों की रिपोर्ट तैयार कर के मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.
इन मंडलों की रिपोर्ट तैयार करेगा मंत्रियों का ये समूह-
- यूपी सीएम ने प्रदेश के कई मंडलों में सूखे की स्थिति की आख्या के लिए तीन मंत्रियों के समूह का गठन किया है.
- ये समूह दो हफ़्तों में आवंटित किये गए मंडलों की रिपोर्ट तैयार कर के मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.
- बता दें की हर समूह में दो मंत्री शामिल होंगे.
- पहले समूह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेश राणा नियुक्त किये गए हैं.
ये भी पढ़ें : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आर्मी चीफ के साथ करेंगी उरी दौरा
- ये दोने मंत्री सूबे के चित्रकूट और झाँसी मंडल की रिपोर्ट तैयार करेंगे.
- वहीँ दूसरे समूह में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं मंत्री गिरीश चन्द्र यादव नियुक्त किये गए हैं.
- यह समूह यूपी के मेरठ एवं सहारनपुर मंडलों में सूखे की स्थिति की आख्या तैयार करेगा.
- तीसरे समूह में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह एवं मंत्री धर्म सिंह सैनी ने नाम शामिल हैं.
- ये मंत्री सूबे के आगरा एवं अलीगढ़ मंडलों में सूखे की स्थिति की आख्या तैयार करेगा.
- बता दें की ये रिपोर्ट दो हफ़्तों में सीएम योगी को दी जाएगी.